उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर से पनडुब्बी से नई बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile) का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से नई बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर सीधे सुपरपावर अमेरिका को चुनौती दी है.
दक्षिण कोरियाई सेना के अनुसार उत्तर कोरिया ने जापान के समुद्री तट के करीब पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है. दागी गई मिसाइल 60 किमी की अधिकतम ऊंचाई पर लगभग 450 किमी की दूरी तक गई. उत्तर कोरिया ने एक पनडुब्बी से नई और छोटी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर क्षेत्र में तनाव को फिर से बढ़ा दिया है.
मिसाइल का परीक्षण
दक्षिण कोरिया की सेना ने इससे पहले कहा था कि कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से पनडुब्बी से एक बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) मिसाइल लॉन्च की है जो उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षणों की आधुनिक मिसाइल है. मिसाइल का परीक्षण ऐसे समय में हुआ जब कुछ घंटों पहले अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम पर कूटनीति बहाल करने की अपनी पेशकश दोहराई.
पनडुब्बी से दागी गई मिसाइल
दक्षिण कोरिया के अनुसार, उसने उत्तर कोरिया के एक कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने का पता लगाया है जिसे उसने पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल माना है. दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी सेनाएं इस लांच का करीबी विश्लेषण कर रही हैं. दक्षिण कोरियाई सेना ने बताया कि इसे समुद्र में लांच किया गया.
जापान की सेना ने क्या कहा?
जापान की सेना ने कहा कि उसके प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि क्या ये पनडुब्बी से दागी जाने वाली बैलिस्टिक मिसाइल है.
एडवांस कंट्रोल गाइडेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
रिपोर्ट के अनुसार, नई मिसाइल में एडवांस कंट्रोल गाइडेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह मिसाइल उसी सबमरीन से दागी गई जिसका इस्तेमाल उत्तर कोरिया ने पांच साल पहले पहली SLBM के परीक्षण के लिए किया था. यह परीक्षण उत्तर कोरिया ने तब किया है जब संयुक्त राष्ट्र ने उस पर मिसाइल परीक्षण के लिए प्रतिबंधित कर रखा है.
आपातकालीन बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अमेरिका और ब्रिटेन के अनुरोध पर हाल ही में उत्तर कोरिया पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. किम जोंग उन ने अमेरिका और साउथ कोरिया पर उत्तर कोरिया के खिलाफ 'शत्रुतापूर्ण नीति' के आरोप लगाए हैं. साथ ही देश के 'हथियारों' को आत्म सुरक्षा का नाम दिया है.
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता दो साल से अधिक समय से रुकी हुई है. उत्तर कोरिया ने कई महीनों बाद सितंबर में अपने हथियारों का परीक्षण तेज कर दिया है. उसने दक्षिण कोरिया को सशर्त शांति वार्ता का प्रस्ताव भी दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation