उसेन बोल्ट एवं सिमोन बाइल्स ने 14 फरवरी 2017 को आयोजित लॉरेस अवार्ड्स में स्पोर्ट्समैन एवं स्पोर्ट्सवीमेन ऑफ़ द इयर पुरस्कार जीते. यह पुरस्कार वितरण समारोह मोनाको में आयोजित किया गया था.
बोल्ट को यह पुरस्कार चौथी बार मिला है जिससे उन्होंने टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एवं सेरेना विलियम्स के चार बार पुरस्कार जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्हें यह पुरस्कार माइकल जॉनसन द्वारा प्रदान किया गया.
इस पुरस्कार को खेलों के ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है. बोल्ट ने इससे पहले वर्ष 2009, 2010 और 2013 में यह पुरस्कार जीता था.
ओलंपिक जिमनास्टिक चैम्पियन सिमोन को रियो ओलंपिक में चार स्वर्ण और एक कांस्य पदक मिला था, जिसके चलते उनका इस पुरस्कार हेतु चुनाव हुआ.
लॉरेस विश्व खेल अवार्ड-2017
• लॉरेस विश्व खेल पुरस्कारों हेतु खिलाड़ियों का चयन विश्व मीडिया द्वारा किया जाता है.
• लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार 2017 की सूची में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड हेतु 6 नामांकनों में सभी ओलम्पिक पदक विजेता शामिल थे.
• विजेताओं का चयन लॉरेस विश्व खेल अकादमी के सदस्यों द्वारा किया गया.
• इस वर्ष की सूची में दर्ज अन्य खिलाड़ीयों में अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स का नाम लॉरेस कमबैक स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ द इयर के रूप में नामित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation