ऑपरेशन संकट मोचन: भारतीय वायु सेना द्वारा युद्ध की मार झेल रहे दक्षिणी सूडान से 600 भारतीयों की सुरक्षित वापसी हेतु चलाया गया अभियान
केंद्र सरकार ने 13 जुलाई 2016 को युद्धरत दक्षिणी सूडान की राजधानी जुबा में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन संकट मोचन आरंभ किया. इस कार्य हेतु सेना ने दो सी-17 विमानों को यह जिम्मेदारी सौंपी है.
यह ऑपरेशन भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा चलाया जा रहा है जिसकी अध्यक्षता विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह द्वारा की जा रही है.
दक्षिणी सूडान में भारत के राजदूत श्रीकुमार मेनन इस ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रयासरत हैं. जुबा स्थित भारतीय दूतावास द्वारा सभी नागरिकों से इस सेवा का लाभ उठाने के लिए संपर्क साधने हेतु कह चुका है.
बचाव का रूट
बचाव के लिए जुबा-कंपाला-त्रिवेन्द्रम-दिल्ली के रास्ते से बचाव अभियान चलाया जायेगा. यदि यात्री इस रूट के किसी स्टॉप पर उतरना चाहें तो वे उतर सकते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation