ऑक्सफोर्ड COVID-19 वैक्सीन अप्रैल 2021 में आ सकती है: CEO अदार पूनावाला

Nov 20, 2020, 15:10 IST

सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की कीमत के बारे में बताते हुए कहा कि अंतिम परीक्षण के परिणामों और नियामक अनुमोदन के आधार पर आम जनता को दो आवश्यक खुराक के लिए अधिकतम 1,000 रुपए चुकाने होंगे.

Oxford COVID-19 vaccine should be available for public by April 2021 in Hindi
Oxford COVID-19 vaccine should be available for public by April 2021 in Hindi

भारत में कोरोनावायरस के लिए वैक्सीन बना रही फार्मा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने 19 नवंबर 2020 को बताया कि स्वास्थ्य कर्मचारियों और बुजुर्गों के लिए कोविड-19 की ऑक्सफोर्ड वैक्सीन अप्रैल 2021 तक बाजार में आ सकती है.

इसके साथ ही सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोरोना वैक्सीन अगले 4 से 5 महीनें में जनता के लिए उपलब्ध हो सकती है. उन्होंने कहा कि  जनता को जरूरी दो खुराक की कीमत अधिकतम एक हजार रूपए होगी लेकिन यह परीक्षण के अंतिम नतीजों और नियामक की मंजूरी पर निर्भर करेगा.

2024 तक हर भारतीय को टीका लगेगा

सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की कीमत के बारे में बताते हुए कहा कि अंतिम परीक्षण के परिणामों और नियामक अनुमोदन के आधार पर आम जनता को दो आवश्यक खुराक के लिए अधिकतम 1,000 रुपए चुकाने होंगे. उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट (एचटीएलएस) 2020 में कहा कि संभवतया 2024 तक हर भारतीय को टीका लग चुका होगा.

उन्होंने कहा कि भारत के हर व्यक्ति को टीका लगाने में दो या तीन साल लगेंगे, यह केवल आपूर्ति में कमी के कारण नहीं बल्कि इसलिए कि आपको बजट, टीका, साजो सामान, बुनियादी ढाँचे की जरूरत है और फिर टीका लगवाने के लिए लोगों को राजी होना चाहिए और यह वे कारक हैं जो पूरी आबादी के 80-90 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण के लिए जरूरी है.

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन कितना सुरक्षित है?

पूनावाला ने कहा कि ये वैक्सीन ‘टी सेल’ पर अच्छा काम करती है, जो लॉन्ग टर्म इम्यूनिटी और एंटीबॉडी रिस्पॉन्स के लिए जरूरी माना जाता है. हालांकि ये समय ही बताएगा कि ये वैक्सीन लंबे समय तक कितनी सुरक्षा देगी. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 टीका 56-69 आयु समूह के लोगों तथा 70 साल से अधिक के बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में महत्वपूर्ण सुधार करने में भी कारगर है.

बच्चों को थोड़ा इंतजार करना होगा

पूनावाला ने कहा कि सुरक्षा डेटा आने तक बच्चों को थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन अच्छी खबर यह है कि कोरोना उनके लिए ज्यादा खतरनाक नहीं है. ऑक्सफोर्ड वैक्सीन सस्ती और सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि इसे स्टोर करने के लिए दो से आठ डिग्री सेल्सियस के तापमान की जरूरत होगी, जो भारत के कोल्ड स्टोरेज के लिए आदर्श तापमान है.

पृष्ठभूमि

दुनियाभर के लगभग सभी बड़े और विकसित देशों में इन दिनों कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर तेजी से ट्रायल किए जा रहे हैं. भारत की सीरम इंस्टीट्यूट भी कोरोना वैक्सीन पर ट्रायल कर रही है. गौरतलब है भारत में जिन कंपनियों को नियामक की मंजूरी मिल चुकी है उनसे सरकार लगातार संपर्क में है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News