पाकिस्तान की वायु सेना में नए जेएफ -17 (JF-17) मल्टी-रोल थंडर जेट्स, 16 विमानों को एयरफोर्स में शामिल किया गया. इन विमानों को पंजाब प्रांत के अटक इलाके के कामरा स्थित पाकिस्तान एअरोनॉटिकल कॉम्प्लेक्स में एक समारोह में पाकिस्तान वायुसेना की 14 स्क्वाड्रन के सुपुर्द किया.
जेएफ -17 (JF-17) के बारे में-
• जेएफ -17 (JF-17) फाइटर जेट्स भारत में मौजूद मिग प्लेंस की तुलना में काफी मॉडर्न हैं.
• पाकिस्तान की वायु सेना के पास जेएफ -17 (JF-17) विमान अत्यधिक आधुनिकतम विमान है.
• जेएफ -17 (JF-17) का निर्माण पाकिस्तान ने चीन के साथ मिलकर किया-
• यह थंडर जेट्स विमान पाकिस्तान और चीन दोनों देशों ने मिलकर तैयार किया है.
• पाकिस्तान के पास पहले से ही JF-17 श्रेणिक के 70 विमान मौजूद हैं. अब इनमें 16 का इजाफा और हो गया है.
• पाकिस्तान ने जेएफ -17 (JF-17) थंडर जेट प्रोजेक्ट पर फंडिंग करने को लेकर भविष्य में भी सहमति व्यक्त की है.
पाक के लिए जेएफ -17 (JF-17) का प्रयोग-
• पाकिस्तान जेएफ -17 (JF-17) थंडर का यूज देश की सीमाओं की निगरानी, ग्राउंड अटैक और मिसाइलों को रोकने हेतु करेगा.
• जेएफ -17 (JF-17) का यूज एयर-टू-एयर और एयर-टू-सरफेस पर मिसाइल दागने में भी किया जाएगा.
• पाकिस्तान ने पहली जेएफ -17 (JF-17) स्क्वाड्रन 2010 में तैयार की थी.
• चीन के पास जेएफ-17 तो है ही, वह रूस से सुखोई-27 विमान खरीदकर भी अपनी क्षमता बढ़ा रहा है.
• भारत के मौजूदा मिग विमानों की तुलना में जेएफ-17 और सुखोई-27 अत्यंत आधुनिक हैं.
पाकिस्तान डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ के अनुसार पाकिस्तान की वायु सेना किसी भी खतरे से देश की रक्षा करने को तैयार है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation