पाकिस्तान की एक अदालत ने मुंबई हमले (26/11) के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा चीफ हाफिज सईद को 10 वर्ष की सजा सुनाई है. अदालत ने हाफिज सईद को आतंकी वित्तपोषण (टेरर फंडिंग) से संबंधित दो मामलों में सजा सुनाई है. हाफिज सईद के साथ जफर इकबाल, अब्दुल रहमान मक्की और याहया मुजाहिद को भी सजा सुनाई गई है.
यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तानी कोर्ट ने जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी हाफिज सईद को आतंकवाद से जुड़े किसी मामले में सजा सुनाई हो. इससे पहले, फरवरी महीने में पाकिस्तानी कोर्ट सईद को 11 साल की सजा सुना चुका है. बता दें कि जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद को इस साल चौथी बार सजा सुनाई गई है.
हाफिज सईद पर लगभग 29 केस
हाफिज सईद इस समय लाहौर में एक और आतंकी वित्तपोषण के मामले में सजा काट रहा है. हाफिज सईद पर आतंकी वित्तपोषण, धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) और अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने आदि से संबंधित लगभग 29 मामले चल रहे हैं.
An anti-terrorism court in Pakistan sentences Jamat-ud-Dawa head Hafiz Saeed to 10-year imprisonment in an illegal funding case: Pakistan media
— ANI (@ANI) November 19, 2020
(file pic) pic.twitter.com/98Gf0Cn8si
संपत्ति जब्त करने का निर्देश
अदालत ने हाफिज सईद को सजा सुनाने के साथ उसकी संपत्ति जब्त करने का निर्देश भी दिया है और 1.1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सईद और उसके दो साथियों, जफर इकबाल और याहिया मुजाहिद को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई गई है, जबकि उसके साले अब्दुल रहमान मक्की को छह महीने कैद की सजा सुनाई गई है.
आतंकी वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार
हाफिज सईद को 17 जुलाई 2019 को आतंकी वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. इससे संबंधित दो मामलों में उसे इस साल फरवरी में 11 साल कैद की सजा सुनाई गई थी. हाफिज सईद फिलहाल लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद है.
सईद पर एक करोड़ डॉलर का इनाम
बता दें कि अमेरिका ने हाफिज सईद के सिर पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है. हाफिज सईद को यूनाइटेड नेशन ने आतंकवादी घोषित कर रखा है और उस पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम भी घोषित है.
कौन है हाफिज सईद?
हाफिज सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और वर्तमान में जमात-उद-दावा से सम्बंधित है. यह भारत की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में शामिल है. मुंबई के 26/11 हमले में उसका हाथ होने की बात सामने आई थी जिसमें छह अमेरिकी नागरिक समेत 166 लोग मारे गए थे. उस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से उसे सौंपने को कहा था.
हाफिज सईद का जन्म पांच जून 1950 को पाकिस्तान के सरगोधा, पंजाब में हुआ था. हाफिज मूलरूप से इंजीनियर है और अरबी भाषा का प्रोफेसर भी रह चुका है. हाफिज सईद 2008 (26/11) में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों का मास्टरमाइंड है. इस हमले में छह अमेरिकियों सहित 164 लोगों की मौत हो गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation