पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अधिनियम-2017 (एचआर 1449) को अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव्स में टेड पो द्वारा पेश किया गया. इस विधेयक में पाकिस्तान को आतंकवाद प्रायोजित करने वाला देश बताया गया है. इसमें सरकार से आग्रह किया गया है कि सीमित समय में उचित निर्णय प्रदान करे.
टेड पो ने 9 मार्च 2017 को सदन में बिल पेश किया था. वे आतंकवाद के बारे में सदन की उपसमिति के अध्यक्ष हैं.
विधेयक के मुख्य बिंदु
• इस विधेयक का नाम पाकिस्तान स्टेट स्पांसर आफ टैरेरिज़म एक्ट-2017 है.
• विधेयक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 90 दिन में यह बताने के लिए कहा गया है कि वे बताएं कि पाकिस्तान आतंकवाद प्रायोजित राष्ट्र है या नहीं.
• इस रिपोर्ट के 30 दिन बाद विदेश मंत्री द्वारा फॉलो अप रिपोर्ट दाखिल की जाएगी जिसमें स्पष्ट किया जाए कि पाकिस्तान आतंकवाद का प्रायोजक देश है अथवा नहीं है.
• टेड पो ने विधेयक का प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि इस्लामाबाद पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि अमेरिका से सहायता प्राप्त करने के बावजूद भी वे अमेरिका के शत्रुओं का साथ देता रहा है. ओसामा बिन लादेन का पाकिस्तान में छिपा होना इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को शरण देटा है.
• हक्कानी नेटवर्क से भी पाकिस्तान के संबंध होने की बात कही गयी तथा यह कहा गया कि पाकिस्तान ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation