पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की ओर से पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को एक बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा के कार्यकाल विस्तार की अधिसूचना को निलंबित कर दिया है. कोर्ट ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख समेत सभी पक्षों को नोटिस जारी किया है.
पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा 29 नवंबर 2019 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 19 अगस्त को जनरल बाजवा का कार्यकाल अगले तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया था. प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि 'जनरल कमर जावेद बाजवा को तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है.
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट का फैसला
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश ने सुनवाई के दौरान कहा कि केवल पाकिस्तान के राष्ट्रपति के पास ही यह शक्ति है कि वे सेना प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ा सके. वहीं, अटॉर्नी जनरल अनवर मंसूर खान ने अदालत को बताया कि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही सेना प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाया गया था.
पाकिस्तानी न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि कार्यकाल विस्तार को 25 कैबिनेट सदस्यों में से केवल 11 ने ही मंजूरी दी थीं. उन्होंने आगे कहा कि मंत्रिमंडल के 14 सदस्यों ने अनुपलब्धता के कारण कोई राय नहीं दी. यह पहली बार है जब पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने सेना प्रमुख की सेवा बढ़ाने के सरकार के आदेश को निलंबित कर दिया है.
यह भी पढ़ें:देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
कमर जावेद बाजवा कौन है?
• कमर जावेद बाजवा को पाकिस्तानी सेना के 16वें सेनाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उनको 29 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए जनरल राहिल शरीफ की जगह सेना प्रमुख बनाया गया था.
• वे साल 1982 में पाकिस्तानी सेना की सिंध रेजिमेंट में कमीशन होकर पहुंचे थे.
• उनको साल 2011 में हिलाल-ए-इम्तियाज से नवाजा जा चुका है.
• उन्होंने पाकिस्तान की सबसे बड़ी और अहम कॉर्प-10 का भी नेतृत्व किया है. यह कॉर्प पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में तैनात है.
• उन्होंने कश्मीर और उत्तरी इलाकों में बहुत लंबे समय तक बतौर सेनाधिकारी सेवा दी है, इसलिए उन्हें इन इलाकों की खासी समझ है.
• उन्होंने कांगों में शांति मिशन के दौरान भी ब्रिगेडियर रहते हुए अपनी सेवाएं दीं.
• उनको कश्मीर मुद्दों का जानकार माना जाता है. वे बलोच रेजिमेंट में भी सेना अधिकारी रह चुके हैं.
पाकिस्तान के कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के सेवा विस्तार को निलंबित कर दिया गया. इसके बाद राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कानून मंत्री फरोग नसीम ने 26 नवंबर 2019 को इस्तीफा दे दिया.
यह भी पढ़ें:बोलिविया में राजनीतिक संकट: मेक्सिको ने बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति इवो मोरालेस को शरण दी
यह भी पढ़ें:कांग्रेस सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, हो सकते बीजेपी में शामिल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation