पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित किये

Nov 13, 2017, 11:49 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा सभी स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के वादे के अनुरूप यह फैसला लिया गया.

Pakistan suspends licenses for automatic weapons
Pakistan suspends licenses for automatic weapons

पाकिस्तान गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गये हैं. पाकिस्तान सरकार का मानना है कि इससे देश में शांति प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा सभी स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के वादे के अनुरूप यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि अगस्त में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अब्बासी ने नेशनल असेंबली में कहा था कि दुनिया में एक भी देश नहीं है जहां नागरिकों को स्वचालित हथियारों का लाइसेंस दिया जाता है.

Rojgar Samachar eBook

मुख्य बिंदु

•    स्वचालित हथियार को दूसरे हथियार से बदला जा सकता है या इसके बदले में जिला प्रशासन से 50,000 पाकिस्तानी रुपये लिए जा सकते हैं.

•    लोगों को स्वचालित हथियार जमा कराने या बदलने के लिए 15 जनवरी 2018 तक का समय दिया गया है.

•    इस तारीख के बाद लोगों के पास जो भी स्वचालित हथियार होंगे तो उनके सभी लाइसेंस निरस्त कर दिए जायेंगे.

•    पाकिस्तान की संघीय सरकार सभी स्वचालित हथियार जब्त करेगी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News