पाकिस्तान गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गये हैं. पाकिस्तान सरकार का मानना है कि इससे देश में शांति प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.
पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी द्वारा सभी स्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के वादे के अनुरूप यह फैसला लिया गया. गौरतलब है कि अगस्त में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद अब्बासी ने नेशनल असेंबली में कहा था कि दुनिया में एक भी देश नहीं है जहां नागरिकों को स्वचालित हथियारों का लाइसेंस दिया जाता है.
मुख्य बिंदु
• स्वचालित हथियार को दूसरे हथियार से बदला जा सकता है या इसके बदले में जिला प्रशासन से 50,000 पाकिस्तानी रुपये लिए जा सकते हैं.
• लोगों को स्वचालित हथियार जमा कराने या बदलने के लिए 15 जनवरी 2018 तक का समय दिया गया है.
• इस तारीख के बाद लोगों के पास जो भी स्वचालित हथियार होंगे तो उनके सभी लाइसेंस निरस्त कर दिए जायेंगे.
• पाकिस्तान की संघीय सरकार सभी स्वचालित हथियार जब्त करेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation