पाकिस्तान एयरलाइन्स का विमान (पीआईए) एबटाबाद (पाकिस्तान) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय पीआईए का विमान पीके-661 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उसमें सवार लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद और तीन विदेशी नागरिकों सहित सभी 47 लोग मारे गए.
जुनैद जमशेद एक पॉप गायक थे. उनका जन्मन वर्ष 1964 में कराची में हुआ था. उनकी सिंगिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1987 से शुरू हुई थी. जुनैद के गाए हुए गाने 'दिल-दिल पाकिस्तान' और 'तुम मिल गए' हिट रहे. जुनैद ने पहला सोलो एलबम वर्ष 1994 में रिलीज किया था. वे वर्ष 2004 में जुनैद ने म्यूज़िक करियर को अलविदा कहा उसके बाद वो धार्मिक कामों में लगे रहे.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ अधिकारी आबिद अली का कहना है कि बचाव कार्य जारी है और छह हेलीकॉप्टरों को मदद के लिए लगाया गया है. सेना की टुकड़ी और हेलीकॉप्टर को मौके पर रवाना कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation