अरुणाचल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को जीत दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पेमा खांडू राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. वे 29 मई को अरुणाचल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. शपथ उन्हें राज्यपाल बी.डी. मिश्रा दिलाएंगे.
इस फैसले की जानकारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरण रिजिजू ने ट्वीट कर दी. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं. अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक इतिहास में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है. नई सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती राज्य के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है.
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के साथ ही हुए विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में शानदार जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 सीटों पर हुए चुनाव में बहुमत हासिल करते हुए 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस केवल चार सीटों पर जीत दर्ज की. जेडीयू ने भी सात सीटों पर जीत दर्ज की. इससे पहले साल 2014 के चुनाव में भाजपा को सात सीटें ही मिली थीं. वहीं इस बार नेशनल पीपुल्स पार्टी को पांच सीटें मिली हैं. इसके अतिरिक्त पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को एक सीटें और दो सीटें निर्दलीय भी जीतें हैं. |
विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने वाले पेमा खांडू को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने 26 मई 2019 को राज्यपाल से मिलकर विधानसभा को भंग करने की अपील की थी. उनका इस्तीफा राज्यपाल ने मंजूर कर लिया था और राज्य में नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक सीएम के तौर पर काम करते रहने को कहा था.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
साल 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे पेमा खांडू: |
पेमा खांडू साल 2016 में कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस के 43 विधायकों ने एक साथ पार्टी छोड़ दी थी और मुख्यमंत्री पेमा खांडू के साथ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) में शामिल हो गए. कुछ कारणों के वजह से पेमा खांडू की अगुवाई में पीपीए के 43 में से 33 विधायकों ने बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी ने इसके बाद पहली बार राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. बीजेपी में शामिल होने के बाद और मुख्यमंत्री बनने के बाद साल 2016 में पेमा खांडू ने पत्रकारों से कहा था कि आखिरकार अरुणाचल प्रदेश में कमल खिल ही गया. |
पेमा खांडू के बारे में:
• पेमा खांडू का जन्म 21 अगस्त 1979 को हुआ.
• वे अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के पुत्र है.
• उन्होंने पहली बार साल 2011 में विधानसभा में प्रवेश किया.
• वे पर्यटन मंत्री, शहरी विकास मंत्री, ग्रामीण विकास, जल संसाधन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं.
• उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के हिन्दू कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की.
यह भी पढ़ें: बिहार के 3.5 नियोजित टीचर्स को नहीं मिलेगा समान वेतन: सुप्रीम कोर्ट, जाने पूरा मामला
Download our Current Affairs & GK app from Play Store
Comments
All Comments (0)
Join the conversation