प्रधानमंत्री ने मेट्रो रेल के मानक तय किये जाने हेतु समिति गठन को मंजूरी प्रदान की

Jun 25, 2018, 09:56 IST

भारत में मेट्रो ट्रेन चलाए जाने के लिए अब तक कोई समिति नहीं थी जिसकी आवश्यकता को भांपते हुए सरकार ने मेट्रो मैन ई. श्रीधरन की अध्यक्षता में समिति गठित करने का निर्णय लिया.

PM nod to panel to lay down standards for metro rail systems
PM nod to panel to lay down standards for metro rail systems

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में मेट्रो रेल प्रणाली के लिए मानक तय करने के लिए एक समिति का गठन किये जाने को 24 जून 2018 को मंज़ूरी प्रदान की.

समिति की कमान जाने माने मेट्रोमैन ई श्रीधरन को दी गयी है. श्रीधरन वर्ष 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक रहे हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मुंडका से बहादुरगढ़ तक विस्तार का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. उन्होंने कहा कि शहरों में सुविधाजनक, आरामदेह और सस्ती यातायात प्रणाली बनाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने मेट्रो रेल के कोच देश में मेक इन इंडिया के तहत बनाये जाने पर जोर दिया.

ई-श्रीधरन के बारे में जानकारी

•    ई श्रीधरन का जन्म 12 जून 1932 को केरल स्थित पलक्कड़ में हुआ था. वे  भारत के एक प्रख्यात सिविल इंजीनियर हैं.

•    उन्होंने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया जहां उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग डिग्री हासिल की.

•    वे 1995  से 2012  तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे. उन्हें भारत के 'मेट्रो मैन' के रूप में भी जाना जाता है.

•    भारत सरकार द्वारा उन्हें 2001 में पदम् श्री तथा 2008 में पदम् विभूषण से भी सम्मानित किया गया.

•    वर्ष 1963  में रामेश्वरम और तमिलनाडु को आपस में जोड़ने वाला पम्बन पुल टूट गया था. रेलवे ने उसके पुननिर्माण के लिए छह महीने का लक्ष्य तय किया, लेकिन उस क्षेत्र के इंजार्च ने यह अवधि तीन महीने कर दी और जिम्मेदारी श्रीधरन को सौंपी गई. श्रीधरन ने मात्र 45 दिनों के भीतर काम करके दिखा दिया.

•    वर्ष 1970 में ई. श्रीधरन को कोलकाता मेट्रो की योजना, डिजाईन और कार्यान्वयन का उत्तरदायित्व सौंपा गया.

•    भारत की पहली सर्वाधिक आधुनिक रेलवे सेवा कोंकण रेलवे के पीछे ई श्रीधरन का प्रखर मस्तिष्क, योजना और कार्यप्रणाली रही है.

•    वर्ष 2013 में उन्हें जापान का राष्ट्रीय सम्मान ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार प्रदान किया गया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News