प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केएमपी एक्सप्रेस-वे तथा बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक का उद्घाटन किया

Nov 19, 2018, 16:15 IST

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 135.6 किलोमीटर है, और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ लेने पर कुल लम्बाई 270 किलोमीटर हो जाती है.

PM inaugurates KMP expressway Ballabhgarh Mujesar Metro rail link
PM inaugurates KMP expressway Ballabhgarh Mujesar Metro rail link

प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने 19 नवम्बर 2018 को केएमपी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया. इस एक्सप्रेस-वे की लागत लगभग 6434 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसका उद्घाटन हरियाणा के सुल्तानपुर गांव में रैली के दौरान किया.

हाई-वे के अलावा पीएम ने बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक और कौशल विश्वविद्यालय का भी उद्घाटन किया. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर पीएम मोदी के साथ मौजूद थे. इन तीनों परियोजनाओं की लागत लगभग 8003 करोड़ रुपये है.

केएमपी एक्सप्रेस-वे की विशेषताएं

•    कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 135.6 किलोमीटर है, और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ लेने पर कुल लम्बाई 270 किलोमीटर हो जाती है.

•    केएमपी एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा को 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखा गया है, जबकि भारी तथा वाणिज्यिक वाहनों के लिए अधिकतम गतिसीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

•    'बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर' प्रोजेक्ट के तौर पर तैयार किए गए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर आने-जाने वालों की सुरक्षा के लिए तीन मीटर चौड़े मेटल बीम बैरियर के अलावा पूरे मार्ग पर चेन-लिंक फेन्स भी लगाई गई है.

•    कुल 2,846 एकड़ ज़मीन पर तैयार किए गए एक्सप्रेसवे के ज़रिये पानीपत की ओर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 1 को बहादुरगढ़ के निकट कुंडली पर राष्ट्रीय राजमार्ग 10 से जोड़ा गया है.

•    इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 8 पर मानेसर में तथा दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर भी कनेक्शन बनाए गए हैं. कुल मिलाकर यह एक्सप्रेसवे हरियाणा के पांच जिलों सोनीपत, गुरुग्राम (गुड़गांव), पलवल, मेवात तथा झज्जर के निवासियों को जोड़ेगा.

बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो लिंक

बल्लभगढ़ से कश्मीरी गेट तक मेट्रो से अब 75 मिनट में पहुंचा जा सकता है. अभी तक लोगों को ढाई घंटे लगते थे. एस्कॉर्ट्स मुजेसर के आगे संत सूरदास सीही और राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) दो मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. इनकी दूरी 3.2 किलोमीटर है. हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के बाद मेट्रो से जुड़ने वाला बल्लभगढ़ चौथा शहर बन जाएगा. बदरपुर और राजा नाहर सिंह स्टेशन के बीच हर छह मिनट पर मेट्रो मिलेगी. सभी मेट्रो जो अब तक एस्कॉर्ट्स मुजेसर तक चल रही हैं, अब राजा नाहर सिंह स्टेशन तक जाएंगी.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News