प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2020 को लाल किले पर 74वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया. उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोरोना काल में लाल किले पर स्कूली बच्चों के न होने पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को अपना बधाई संदेश दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा, 'स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं'.
महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धाजंलि अर्पित की. वे अपने सरकारी आवास से निकलने के बाद सीधे राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
भाषण की प्रमुख बातें
• प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश को हर तरीके से आत्मनिर्भर बनाने पर बहुत अधिक जोर दिया, साथ ही उन सभी उपलब्धियों को भी गिनाया जो बीते कुछ सालों में सरकार ने की हैं.
• उन्होंने कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.
• उन्होंने कहा कि अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे. एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है.
• उन्होंने कहा कि एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे. आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.
• प्रधानमंत्री ने कहा कि सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.
• उन्होंने कहा कि आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख कर रही हैं. हमें ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘मेक फोर वर्ल्ड’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.
• उन्होंने कहा कि सात करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए, राशनकार्ड हो या न हो, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई, बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए है.
• पीएम ने कहा कि देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का ‘एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड’ बनाया गया है.
• उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, नए भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. इसी सोच के साथ देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है.
• उन्होंने कहा कि साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.
• पीएम ने कहा कि भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च है. इस संकल्प के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देखा है.
The mindset of free India should be 'vocal for local'. We should appreciate our local products, if we don't do this then our products will not get the opportunity to do better and will not get encouraged: PM Modi #IndependenceDay pic.twitter.com/i8WsmbocWx
— ANI (@ANI) August 15, 2020
आत्मनिर्भर भारत के लिये संकल्प लेने का आह्वान
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से आयात को कम से कम करने, स्थानीय उत्पादों को सम्मान देने और देश में उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का मूल्यवर्धन करते हुये आत्मनिर्भर भारत के लिये संकल्प लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि आत्म निर्भर भारत मानवता और विश्वकल्याण के लिए भी आवश्यक है.
आर्थिक वृद्धि में तेजी
प्रधानमंत्री ने देश को आधुनिकता की तरफ तेज गति से ले जाने और आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये ढांचागत क्षेत्र को एक नई दिशा देने की जरूरत बतायी. प्रधानमंत्री ने कहा कि अब बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अलग-थलग होकर काम करने के युग को समाप्त करने का समय आ गया है. इसके लिये पूरे देश को मल्टी मॉडल संपर्क ढांचागत सुविधा से जोड़ने की एक बहुत बड़ी योजना तैयार की गयी है.
प्रधानमंत्री ने आज 86 मिनट का भाषण दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर सातवीं बार लाल किले से झंडा फहराया और 86 मिनट तक देश को संबोधित किया. यह उनकी तीसरी सबसे बड़ी स्पीच रही. इससे पहले में साल 2019 में 93 मिनट बोले थे. वहीं, साल 2016 में 96 मिनट देश को संबोधित किया था. यही इनका सबसे लंबा भाषण था. प्रधानमंत्री मोदी 7 साल में लाल किले से अब तक 9 घंटे 24 मिनट बोल चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation