प्रधानमंत्री मोदी ने रचा इतिहास, बने सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले पहले गैर कांग्रेसी PM

Aug 14, 2020, 12:55 IST

प्रधानमंत्री मोदी इस बार लगातार सातवीं बार 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में ये भी अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड होगा.

PM Modi Becomes Longest Serving Non Congress Prime Minister in Hindi
PM Modi Becomes Longest Serving Non Congress Prime Minister in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अगस्त 2020 को सबसे अधिक सेवा देने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी के साथ सबसे लंबी अवधि तक सेवा देने वाले देश के गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री भी बन गए हैं. यह जानकारी 13 अगस्त 2020 को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दी.

यह रिकॉर्ड इससे पहले बीजेपी के अटल बिहारी वाजपेयी के नाम दर्ज रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी अपने सभी कार्यकाल को मिलाकर 2,268 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे. 13 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने उस रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की. बता दें कि यह रिकॉर्ड पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर था.

पीएम मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड

प्रधानमंत्री मोदी इस बार लगातार सातवीं बार 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में ये भी अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड होगा. इसके साथ ही वह आजादी के मौके पर सबसे ज्यादा बार ध्वजारोहण करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वह चौथे स्थान पर आ जाएंगे.

सबसे ज्यादा बार ध्वजारोहण करने का रिकॉर्ड

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर सबसे ज्यादा बार राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड पंडित नेहरू के नाम पर है. उन्होंने प्रधानमंत्री रहते हुए लाल किले से 17 बार तिरंगा फहराया था. उनके बाद इंदिरा गांधी का नाम आता है, जिन्होंने 11 बार ध्वजारोहण किया था. वहीं, डॉ. मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हुए लाल किले से लगातार 10 बार तिरंगा फहराया है.

सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड

देश की सबसे ज्यादा समय तक सेवा करने के तीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह हैं. ये तीनों ही कांग्रेस पार्टी के हैं. भारतीय राजनीति में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम दर्ज है. वे देश की आजादी से लेकर अपनी मृत्‍यु तक यानी 27 मई 1964 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. वे कुल मिलाकर 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे थे. देश में आजादी से लेकर अब तक कुल 14 प्रधानमंत्री हुए हैं.

दूसरे नंबर पर इंदिरा गांधी का नाम: इंदिरा गांधी के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है. वे 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक यानि 11 साल 59 दिन तक लगातार प्रधानमंत्री बनी रहीं. उसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक प्रधानमंत्री का पद संभाला. वे हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक फिर पीएम पद पर बनी रहीं थी.

तीसरे नंबर पर मनमोहन सिंह: मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड है. मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 26 मई 2014 तक यानि वे दस साल तक प्रधानमंत्री बने रहे.

नरेंद्र मोदी 26 मई 2014 से पीएम हैं

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. उन्होंने 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. बाद में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने और भी बड़ी जीत हासिल की और नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने. वे अब भारतीय इतिहास में चौथे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बन चुके हैं.

सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री का रेकॉर्ड

भारत के सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री पद पर रहने का रेकॉर्ड गुलजारी लाल नंदा के नाम है. लाल बहादुर शास्त्री के निधन के बाद वह 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे. वे इससे पहले जवाहर लाल नेहरू के पर भी 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री रहे थे.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News