PM Modi inaugurates Amrita Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े निजी अस्पताल अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन हरियाणा के फरीदाबाद में किया. माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट द्वारा संचालित इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 2600 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. यह अस्पताल करीब 6000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है. इससे फरीदाबाद और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लोगों को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने प्रमुखता से कहा कि सरकारें पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश के स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के कायाकल्प में लगा हुआ है. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही निजी अस्पतालों के साथ प्रभावी पीपीपी मॉडल पर काम किया जा रहा है.
130 एकड़ के विशाल परिसर में बना अमृता अस्पताल 2600 बेड, 64 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 534 आईसीयू बेड्स, देश के सबसे बड़े शिशु रोग उपचार केंद्र, उत्कृष्ट अणुआधारित औषधि अनुसंधान केंद्र समेत कई अति आधुनिक तकनीकों से है लैस
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 24, 2022
देखिए अमृता अस्पताल, फरीदाबाद की विशेषता बताता यह वीडियो pic.twitter.com/aawM85j5s4
जाने अस्पताल के बारे में क्या है खास?
- पहले चरण में यह 550 बेड की सुविधाओं के साथ शुरू हुआ है. भविष्य में इसे 2600 बिस्तर क्षमता तक पहुचायां जायेगा.
- यह प्रमुख चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस है. यहाँ आर्कियोलाजी, कार्डियक साइंस, न्यूरो साइंस, गेस्ट्रो साइंस,ट्रामा और मदर एंड चाइल्ड केयर सहित 81 तरह की विशेष चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है.
- अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद के सेक्टर-88 में स्थित है.
- अस्पताल का निर्माण माता अमृतानंदमयी मिशन ट्रस्ट द्वारा किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर के लोगों को होगा लाभ:
अमृता हॉस्पिटल के उद्घाटन से सबसे अधिक लाभ NCR के लोगों को होगा. इससे NCR में स्वास्थ्य की आधुनिक उपचार संबंधी सुविधाएं मिलेंगी. इस अस्पताल का परिसर 133 एकड़ क्षेत्र में फैला है और इसमें सैकड़ों डाक्टर कार्यरत होंगे. साथ ही दस हजार से अधिक का पैरा मेडिकल स्टाफ होगा जिससे रोजगार के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अवसर सृजित होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation