प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 22 अक्टूबर 2017 को रो-रो फेरी सेवा का शुभारंभ किया 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया. गुजरात में रो-रो सेवा भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच आरंभ की गयी.
इस सेवा की लागत लगभग 615 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार घोघा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है. यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.
राज्यवार हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें
रो-रो सेवा के मुख्य बिंदु
• इस योजना के जरिए भावनगर से भरूच की दूरी 310 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी.
• लगभग 615 करोड़ रुपये की यह योजना गुजरात के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.
• इसमें शिप को इस तरह से तैयार किया जाता है, जिनमें कारों, ट्रकों, सेमी-ट्रेलर ट्रकों, ट्रेलर्स और अन्य भारी वस्तुओं को लादा जा सकता है, साथ ही लोग भी इसमें सफर कर सकते हैं.
• इससे एक जहाज यानी फेरी पर 100 वाहन जिसमें कार, बस अथवा ट्रक शामिल हो सकते हैं, तथा 250 यात्री सफर कर सकते हैं.
• समुद्र में लंबे सफर पर जाने वाले जहाजों के लिए रो-रो टर्म का प्रयोग किया जाता है.
• इस सेवा के आरंभ होने से पूर्व भावनगर से भरूच तक सड़क मार्ग से 8-9 घंटे लगते थे लेकिन समुद्र से महज एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation