प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रो-रो फेरी सेवा आरंभ की

Oct 23, 2017, 09:48 IST

रोरो फेरी योजना के जरिए भावनगर से भरूच की दूरी 310 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी जिसे एक घंटे में तय किया जा सकेगा.

PM Modi inaugurates RORO ferry service in Gujarat
PM Modi inaugurates RORO ferry service in Gujarat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 22 अक्टूबर 2017 को रो-रो फेरी सेवा का शुभारंभ किया 'रोल ऑन, रोल ऑफ (रो-रो)' नौका सेवा के पहले चरण का शुभारंभ किया. गुजरात में रो-रो सेवा भावनगर जिले में घोघा और भरूच में दाहेज के बीच आरंभ की गयी.

इस सेवा की लागत लगभग 615 करोड़ रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए गुजरात की दिशा में अनमोल उपहार घोघा की धरती से पूरे हिन्दुस्तान को मिल रहा है. यह भारत ही नहीं, बल्कि दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है.


राज्यवार हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें


रो-रो सेवा के मुख्य बिंदु

•    इस योजना के जरिए भावनगर से भरूच की दूरी 310 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 31 किलोमीटर रह जाएगी.

•    लगभग 615 करोड़ रुपये की यह योजना गुजरात के लिए प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.

•    इसमें शिप को इस तरह से तैयार किया जाता है, जिनमें कारों, ट्रकों, सेमी-ट्रेलर ट्रकों, ट्रेलर्स और अन्य भारी वस्तुओं को लादा जा सकता है, साथ ही लोग भी इसमें सफर कर सकते हैं.

•    इससे एक जहाज यानी फेरी पर 100 वाहन जिसमें कार, बस अथवा ट्रक शामिल हो सकते हैं, तथा 250 यात्री सफर कर सकते हैं.

•    समुद्र में लंबे सफर पर जाने वाले जहाजों के लिए रो-रो टर्म का प्रयोग किया जाता है.

•    इस सेवा के आरंभ होने से पूर्व भावनगर से भरूच तक सड़क मार्ग से 8-9 घंटे लगते थे लेकिन समुद्र से महज एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News