प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने एकदिवसीय दौरे के तहत मुंबई पहुंचे और उन्होंने 24 दिसंबर 2016 को मुंबई तट पर स्थित अरब सागर के एक द्वीप पर छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखी.
लगभग 15 एकड़ के द्वीप पर प्रस्तावित स्मारक समंदर में किनारे से डेढ किलोमीटर अंदर होगा. इस स्मारक मे शिवाजी महाराज का जो प्रतिमा होगा उसकी ऊंचाई घोड़े समेत 192 मीटर है. घोडे पर बैठे हुए छत्रपती शिवाजी महाराज के प्रतिमा की उंचाई 114.4 मीटर है.
ये स्मारक लगभग 13 हेक्टेयर के चट्टान पर होगा. यहां एक समय में लगभग 10 हजार लोग एक साथ आ सकते है. यह देश ही नहीं पूरी विश्व का सबसे बड़ा स्मारक होगा.
मछुआरे एवं पर्यावरणविद अरब सागर पर स्मारक बनाने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इससे समुर्दी जीवन प्रभावित होगा तथा इसका असर लोगों पर भी पड़ेगा.
इस स्मारक पर एक एम्पीथिएटर, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, मंदिर, फूड कोर्ट, थ्री डी-फोर डी फिल्म, एक्वेरियम जैसी सुविधाए होंगी. परियोजना की कुल लागत 3600 करोड़ रूपये है जिसमें से पहले चरण की कुल लागत 2500 करोड़ रूपये होगी.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले रायगढ़ जिले में एमआईडीसी पटलगंगा में राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया. इसके बाद वे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक और दो मेट्रो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation