प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 01 मार्च 2021 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 01 मार्च 2021 से शुरू हो गया है. पीएम मोदी सुबह लगभग 6 बजे एम्स पहुंचे और वहां कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.
पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया. उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मैंने एम्स में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, यह प्रशंसनीय है कि कैसे हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने हेतु त्वरित समय में काम किया है, मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य हैं, साथ में, हम भारत को कोविड मुक्त बनाए.
Took my first dose of the COVID-19 vaccine at AIIMS.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2021
Remarkable how our doctors and scientists have worked in quick time to strengthen the global fight against COVID-19.
I appeal to all those who are eligible to take the vaccine. Together, let us make India COVID-19 free! pic.twitter.com/5z5cvAoMrv
दूसरे फेज में किन-किन लोगों को दी जाएगी वैक्सीन
दूसरे फेज में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा. 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे. गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है. गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा. केंद्र सरकार ने इस सार्टिफिकेट का प्रारूप भी जारी कर दिया है.
दूसरे फेज में इतने लोगों को मिलेगा फायदा
दूसरे फेज में टीकाकरण के इस नए अभियान का फायदा 27 करोड़ लोगों को मिलेगा. 12 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण को रफ्तार देने का जिम्मा दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation