प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 जून 2017 को केरल की कोच्चि मेट्रो रेल सेवा का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में किया.
उद्घाटन के दौरान केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू, केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन, मेटो मैने ई. श्रीधरन भी मौजूद थे. इसके बाद प्रधानमंत्री ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मेट्रो में सफर भी किया.
मुख्य तथ्य:
• यह देश का पहला एकीकृत मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम वाला मेट्रो है.
• पहले चरण में यह अलुवा से पलारीवत्तोम के बीच 13 किमी लंबे मार्ग में मेट्रो चलेगी.
• मेट्रो कार्य पूरा करने में अनुमानित तौर पर 5,181.79 करोड़ रूपये का खर्च आया है.
• इस मेट्रो के शुरू होने से एक हजार महिलाओं और 23 ट्रांसजेंडरों को रोजगार मिलेगा.
• इस विश्वस्तरीय मेट्रो प्रणाली से ग्रेटर कोच्चि में क्षेत्रीय संपर्क में सुधार होने से जीवन की गुणवत्ता में सुधार आएगा.
• इससे भीड़भाड़, यातायात अव्यवस्था, आने-जाने में लगने वाले समय, वायु और ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी.
• कोच्चि मेट्रो का विस्तार 27 किलोमीटर तक किया जाएगा जबकि इसका पहला फेज 13.3 किलोमीटर का होगा.
• कोच्चि देश का ऐसा पहला शहर है जहां वाटर मेट्रो बनी है. यहां मेट्रो के लिए फीडर सर्विस की सुविधा होगी.
• साथ ही ये भारत का एकीकृत मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा.
• ये देश की पहली ऐसी मेट्रो होगी जहां ट्रांसजेंडर लोगों की नियुक्ति की गई है.
• कोच्चि मेट्रो का एक्सटेंशन 25 किलोमीटर तक किया जाना है. एक्सटेंशन के बाद 25 किलोमीटर के दायरे में कुल 22 स्टेशन हो जाएंगे.
• कोच्चि मेट्रो का कंस्ट्रक्शन वर्क 2013 में शुरू हुआ था. इसकी जिम्मेदारी डीएमआरसी को दी गई थी. डीएमआरसी के पूर्व चीफ ई.श्रीधरन इस नए प्रोजेक्ट के सलाहकार भी हैं.
टिप्पणी:
कोच्चि मेट्रो को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. कोच्चि कोच्चि केरल का व्यावसायिक केंद्र है. देश के पहले एकीकृत मल्टी माडल टांसपोर्ट सिस्टम का दावा किए जाने वाले इस मेटो से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार आने और कोच्चि में ट्रेफिक और भीड़भाड़ में कमी आने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation