प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में 44,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू, लद्दाख और कश्मीर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया. मोदी ने कुल 44 हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाएं आरंभ कीं.

Feb 4, 2019, 09:35 IST
PM Narendra Modi inaugurates several development projects in Jammu and Kashmir
PM Narendra Modi inaugurates several development projects in Jammu and Kashmir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह, जम्मू एवं श्रीनगर की अपनी एक दिवसीय यात्रा के पहले चरण में 03 फरवरी 2019 को लद्दाख पहुंचे. लद्दाख में प्रधानमंत्री मोदी ने 44,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया और कहा, “युवा छात्र लद्दाख की आबादी के 40% हिस्सा हैं. इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय की लंबे समय से मांग रही है.”  यह विश्वविद्यालय लेह, कारगिल, नुब्रा, ज़ांस्कर और द्रास के डिग्री महाविद्यालयों से निर्मित एक क्लस्टर विश्वविद्यालय होगा और छात्रों की सुविधा के लिए लेह और कारगिल में प्रशासनिक कार्यालय होंगे.

 

प्रधनामंत्री मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर में आरंभ परियोजनाएं

  • जम्मू के विजयपुर व कश्मीर के अवंतिपोरा में एम्स का शिलान्यास
  • जम्मू में भारतीय जनसंचार संस्थान के नॉर्थ रीजनल सेंटर कैंपस का शिलान्यास
  • रुसा के अंर्तगत विभिन्न परियोजनाओं को डिजिटल माध्यम से शुभारंभ
  • जम्मू के परगवाल क्षेत्र के सजवाल में चिनाब नदी पर 1640 मीटर लंबे दो लेन वाले पुल की आधारशिला
  • 54 नए मॉडल डिग्री कॉलेजों, 11 व्यावसायिक कॉलेजों और महिला विश्वविद्यालय की आधारशिला
  • 16 मॉडल डिग्री कॉलेजों और देश के  66 उद्यमिता और करियर हब का उद्घाटन
  • जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़, कुपवाड़ा और बारामूला में तीन मॉडल डिग्री कॉलेजों का शिलान्यास
  • जम्मू विश्वविद्यालय में उद्यमिता और करियर हब की आधारशिला
  • कठुआ स्थित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी का लोकार्पण
  • प्रवासी कश्मीरी कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास की आधारशिला
  • सौभाग्य योजना के तहत जम्मू और कश्मीर राज्य के सभी परिवारों के लिए शत-प्रतिशत विद्युतीकरण की घोषणा
  • किश्तवाड़ में 624 मेगावाट की किरू जलविद्युत परियोजना का शिलान्यास
  • जालंधर-अमरगढ़ ट्रांसमिशन लाइन राष्ट्र को समर्पित
  • 400 केवी जालंधर-सांबा-राजोरी-शोपियां-अमरगढ़ ट्रांसमिशन लाइन भी राष्ट्र को समर्पित
  • देविका-तवी के प्रदूषण को कम करने के प्रोजेक्ट की आधारशिला
  • 850 मेगावाट क्षमता के रटली पन बिजली परियोजना के लिए राज्य बिजली विभाग और एनएचपीसी लिमिटेड के मध्य एमओयू

 

श्रीनगर - अलस्टेंग - द्रास- कारगिल - लेह ट्रांसमिशन लाइन के बारे में:

लगभग 3000-4000 मीटर की ऊंचाई पर निर्मित, लगभग 335 किमी लंबी इस ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण पावरग्रिड द्वारा किया गया है. इस परियोजना में द्रास, कारगिल, खलस्ती और लेह में निर्मित चार नए अत्याधुनिक 220/66 केवी गैस इंसुलेटेड सब-स्टेशन हर वक्त 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली सुनिश्चित करने में मदद करेंगे. वित्त पोषण प्रावधान 95:05 (भारत सरकार के 95% और 5% जम्मू और कश्मीर राज्य के हिस्से) के अनुपात में हैं.

क्षेत्र के लिए लाभ

इस परियोजना के कार्यान्वयन का उद्देश्य लद्दाख में कठोर सर्दियों में लद्दाख के लोगों को बिजली की आपूर्ति करना और ग्रीष्मकाल में एनएचपीसी के कारगिल और लेह हाइडल स्टेशनों की अधिशेष बिजली की निकासी करना था. यह पीएमआरपी योजना के तहत भारत सरकार की एक प्रमुख परियोजना है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़कर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार करना था.

यह न केवल ग्रीष्मकाल में बिजली निकासी करने में मदद करेगा, बल्कि इस क्षेत्र में सर्दियों में, जब तापमान में गिरावट और हाइड्रो बिजली उत्पादन समरूप नही रहते हैं, बिजली की आपूर्ति करेगा. यह परियोजना किफायती दरों पर लद्दाख क्षेत्र की बिजली की मांग पूरा करेगी.

 

अंतरिम बजट-2019-20: विस्तार से जानिए किस सेक्टर को क्या मिला?

 

बजट-2019 क्विज़: 01 फरवरी 2019

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News