प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 05 जनवरी 2022 को पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और दोपहर लगभग 1 बजे 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. ये जानकारी 03 जनवरी को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से दी गई.
पीएमओ के मुताबिक, इन परियोजनाओं में दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे; अमृतसर-ऊना खंड को चार लेन का बनाना; मुकेरियां-तलवाड़ा न्यू ब्रॉड गेज रेलवे लाइन; फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.
मुख्य बिंदु
- पूरे देश में कनेक्टिविटी में सुधार हेतु प्रधानमंत्री के लगातार प्रयास ने पंजाब राज्य में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की पहल शुरू की हैं.
- पीएमओ ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 2014 में लगभग 1700 किलोमीटर से बढ़कर 2021 में 4100 किलोमीटर से अधिक हो गई है.
- पीएमओ ने कहा कि इसी तरह के प्रयासों को जारी रखते हुए पंजाब में दो बड़े रोड कॉरिडोर का शिलान्यास किया जाएगा.
- यह भी प्रमुख धार्मिक केंद्रों तक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने की दिशा में एक कदम होगा.
दिल्ली से कटरा की यात्रा
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, लगभग 39,500 करोड़ रुपये की कुल लागत से 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे को विकसित किया जाएगा. यह दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की यात्रा के समय को आधा कर देगा.
भोटा कॉरिडोर का हिस्सा
लगभग 1700 करोड़ रुपये की लागत से अमृतसर-ऊना सेक्शन को चार-लेन में अपग्रेड किया जाएगा. कुल 77 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन उत्तरी पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बीच वर्टिकल विस्तार में फैले वृहद अमृतसर से भोटा कॉरिडोर का हिस्सा है.
मेडिकल कॉलेज विकसित
कपूरथला और होशियारपुर में 325 करोड़ रुपये की लागत से 100 सीटों की क्षमता वाले दो मेडिकल कॉलेज विकसित किए जायेंगे. इन कॉलेजों को केन्द्र प्रायोजित योजना ‘जिला/रेफरल अस्पतालों से जुड़े नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना’ के तीसरे फेज में मंजूरी दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation