PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (22 सितंबर 2021) अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए. अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर वार्ता करेंगे. इसके अतिरिक्त वो क्वाड की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.
इस दौरे पर प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजित डोभाल और विदेश सचिव भी साथ रहेंगे. पीएम मोदी अमेरिका के दौरे में अपने कार्यक्रम के तहत अमेरिकी राष्ट्रपति, क्वाड की बैठक और संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होंगे.
द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा
अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ 24 सितंबर 2021 को व्हाइट हाउस में द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी मौजूद होंगी. अमेरिका के लिए प्रस्थान करने से पहले पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी.
#WATCH | PM Narendra Modi departs from New Delhi for a 3-day visit to US to attend the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, and address United Nations General Assembly pic.twitter.com/hxNeQEKMH1
— ANI (@ANI) September 22, 2021
वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 22 सितंबर से 25 सितंबर के बीच अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान, मैं राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करूंगा और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करूंगा.
अमेरिका दौरा का कार्यक्रम
अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम व्यस्त रहेगा. कई नेताओं से मुलाकात के अतिरिक्त वे बिजनेस मीट में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा का कार्यक्रम इस तरह है.
22 सितंबर: प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका पहुंचने के बाद सबसे पहले राष्ट्रपति बाइडन द्वारा आयोजित होने वाले कोरोना वैश्विक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. (भारत में 23 सितंबर)
23 सितंबर: पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ बैठक होगी. यह दोनों नेताओं की पहली फॉर्मल बैठक होगी. देश में निवेश को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की कुछ बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. इसमें एप्पल के सीईओ टिम कुक भी शामिल होंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया, जापान और ईव बिजनेस मीट में शामिल होंगे. पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.
24 सितंबर: सुबह पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक और क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे.
25 सितंबर: यूएन जनरल असेंबली (UNGA) के 76वें सेशन में स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे (6:30 बजे IST) प्रधानमंत्री मोदी का भाषण होगा.
यह दूसरा मौका
दोनों नेताओं के बीच यह दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे. हालांकि इससे पहले पीएम ने बाइडेन के उपराष्ट्रपति रहते मुलाकात की थी. अपने अमेरिकी दौरे के दौरान द्विपक्षीय बैठक के अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी क्वाड मीटिंग में भी हिस्सा लेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation