
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई 2017 को रामेश्वरम से अयोध्या के बीच हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा आरंभ की. इससे दोनों स्थान सीधे एक-दूसरे से जुड़ गये, इस यात्रा के लिए कहीं भी ट्रेन बदलनी नहीं पड़ेगी.
यह रेल सप्ताह में एक दिन केवल शनिवार को चलेगी और इलाहाबाद से जबलपुर तथा चेन्नई होते हुए रामेश्वरम पहुंचेगी. वर्ष 2014 के रेल बजट में इस संबंध में घोषणा की गयी थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम से इस रेल सेवा को आरंभ किया. वे इस इस समय एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रामेश्वरम में मौजूद थे.
अयोध्या से रामेश्वरम तक रेल सेवा
• यह ट्रेन छह राज्यों तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को आपस में जोड़ेगी.
• इस ट्रेन के रास्ते में 18 स्टेशन होंगे जिसमें रामेश्वरम, मनामदुरै, तिरुची, तंजावुर, विल्लुपुरम, चेन्नई एग्मोर, गुडुर, विजयवाड़ा, वारंगल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, जबलपुर, सतना, इलाहाबाद, जौनापुर, अयोध्या एवं फैज़ाबाद शामिल होंगे.
• यह रामेश्वरम एवं चेन्नई एग्मोर तक डीज़ल लोकोमोटिव पर चलेगी जबकि चेन्नई से फैज़ाबाद तक इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर चलेगी.
• यह ट्रेन प्रमुख धार्मिक स्थलों से होकर गुजरेगी जिसके चलते इसकी महत्ता काफी बढ़ जाएगी.
• दक्षिण भारत से सीधा संपर्क होने के कारण अधिक लोग इस रूट का उपयोग कर सकेंगे.
• पहली ट्रेन 27 जुलाई को रामेश्वरम से रवाना होकर 29 जुलाई को अयोध्या पहुंचेगी.
• इस उद्घाटन रेल के बाद 6793/16794 नंबर ट्रेन नियमित सेवा में आएगी.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation