भारतीय डाक विभाग ने 15 मई 2017 को पोस्टमैन मोबाइल एप्लीकेशन सेवा का शुभारंभ किया. यह सुविधा भोपाल में आरंभ की गयी है. इसका उद्देश्य जनता तथा डाक विभाग के मध्य पारदर्शिता उत्पन्न होगी.
इस प्रणाली में 20 वितरण डाकघरों के 108 डाकियों को एंड्राइड प्लेटफार्म आधारित स्मार्ट फोन दिए गए हैं. इसके माध्यम से डाकिए पंजीकृत डाक,स्पीड पोस्ट, ई-एमओ, सीओडी, पार्सल आदि की इलेक्ट्रानिक डिलीवरी करेंगे.
मुख्य बिंदु
• डाकिया डाक देने के बाद उपभोक्ता से स्मार्ट मोबाइल पर उंगली से हस्ताक्षर लेगा.
• इससे डाक वितरण का समय, डिलिवरी का स्थान तुरंत मुख्य सर्वर पर दिखने लगेगा.
• यह सभी डिवाइस जीपीएस सिस्टम के तहत मुख्य सर्वर से जुड़ी हुई हैं जिससे जानकारी साझा होने में देर नहीं लगेगी.
• इस व्यवस्था से डाकिये की जवाबदेही तय हो सकेगी.
• इस व्यवस्था से यह देखा जा सकेगा कि एक डाकिये ने एक दिन में कितनी रजिस्ट्री, पार्सल या स्पीड पोस्ट बांटी है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation