प्रमिला जयपाल 9 नवम्बर 2016 को अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला बन गई हैं.
उन्होंने वॉशिंगटन राज्य की सीनेट सीट जीती है. वाशिंगटन राज्य से 51 वर्षीय जयपाल को 57 फीसदी वोट मिले तथा उनके प्रतिद्वंद्वी ब्रेडी वॉकिनशॉ को 43 फीसदी वोट मिले.
प्रमिला जयपाल के बारे में:
• प्रमिला जयपाल का जन्म 21 सितम्बर 1965 को चेन्नई में हुआ था.
• वे भारतीय मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ है.
• वे वांशिगठन के सातवीँ संसदीय सीट से सीनेट है.
• उन्होंने वर्ष 2000 में यूएस की नागरिकता ली थी.
• उन्होंने 'पिलग्रिमैज: वन वुमन्स रिटर्न टू ए चेंजिंग इंडिया' नाम से एक किताब भी लिखी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation