प्रतिस्पर्धा आयोग ने दो मई 2016 को फ्यूचर समूह की कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लि. (एफसीईएल) और ब्लैक रिवर के मध्य समझौते को स्वीकृति प्रदान की.
प्रतिस्पर्धा आयोग ने एफसीईएल को 300 करोड़ रुपये मूल्य के अनिवार्य परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) तथा शेयर ब्लैक रिवर को जारी करने की अनुमति भी दे दी.
• दोनों इकाइयों के मध्य जनवरी में इसके लिये समझौता किया गया.
• एफसीईएल के अनुसार इस कदम का मकसद विस्तार एवं कारोबारी पहल का वित्त पोषण करना आदि है.
कंपनी फ्यूचर कंज्यूमर एंटरप्राइज लि. (एफसीईएल) के बारे में-
• एफसीईएल के कर्ता धर्ता किशोर बियाणी हैं.
• एफसीईएल रोजमर्रा के उपयोग के सामान, खाद्य वस्तुएं तथा किराने के सामान की खरीद और ब्रांडिंग के कारोबार से जुड़ी है.
ब्लैक रिवर के बारे में-
• ब्लैक रिवर-2, ब्लैक रिवर फूड-2 एलपी की पूर्ण अनुषंगी है.
• कंपनी खाद्य उद्योग तथा कृषि कारोबार मूल्य श्रृंखला में निवेश में विशेषज्ञता रखती है और उसका जोर उभरते बाजारों पर है.
• एफसीईसीएल ने इस समझौते की घोषणा जनवरी में की थी.
• एफसीईसीएल बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था कि उसने ब्लैक रिवर 2 के साथ निवेश समझौता किया है.
• इसके तह
त 301.50 करोड़ रपये का सीसीडी तथा इक्विटी जारी किया जाना है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation