अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 मार्च 2018 को विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को बर्खास्त कर दिया तथा सीआईए के मौजूदा निदेशक माइक पॉम्पियो को यह पद सौंपा. डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं ट्वीट कर यह जानकारी दी.
ट्रम्प और रेक्स के बीच मतभेद का कारण सार्वजनिक मंचों पर हुई कहासुनी को बताया जा रहा है. देश की खुफिया एजेंसी सीआईए की बागडोर अब जीना हास्पेल को सौंपी गई है. जीना अमेरिका की पहली महिला सीआईए निदेशक होंगी. गौरतलब है कि टिलरसन एक्सॉन कंपनी के मुख्यक कार्यकारी का पद छोड़ कर डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में शामिल हुए थे.
रेक्स टिलरसन के बारे में
• रेक्स टिलरसन का जन्म 23 मार्च 1952 को हुआ था.
• रेक्स टिलरसन एक्सॉन मोबिल के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी थे.
• रेक्स टिलरसन टिलरसन विश्व की बड़ी कंपनियों में से एक एक्सॉन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
• टिलरसन ने टेक्सास की तेल कंपनी एक्सॉनमोबिल से ही अपना करियर शुरु किया.
• वह एक्सॉनमोबिल में 2006 से सीईओ के पद पर हैं.
• 1975 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से इंजीनियरिंग की. इसके बाद उन्होंने एक्सॉन ज्वाइन किया.
• टेक्सास के विचिता फॉल्स निवासी 64 वर्षीय टिलरसन का बिजनेस लगभग 50 देशों में फैला हुआ है.
• टिलरसन मुक्त व्यापार के पैरोकार रहे हैं और मध्य पूर्व में अमरीकी उपस्थिति को बढ़ाने के पक्षधर भी हैं.
• उन्होंने एक्सॉनमोबिल के अमरीका, रूस और यमन के आपरेशनों में काम कर के अनुभव प्राप्त किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation