केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने हाल ही में एनएससीआई सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किये. यह पुरस्कार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा दिए जाते हैं. यह मंत्रालय रोजगार सुरक्षा, वेतन सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्ध है.
एनएससीआई (NSCI) सुरक्षा पुरस्कार के विजेता
- इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोपरेटिव लिमिटेड, बरेली (उत्तर प्रदेश) ; एनपीसीआईएल, कैगा जेनरेटिंग स्टेशन 3 और 4, (कर्नाटक); महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (ऑटोमोटिव सेक्टर), हरिद्वार, उत्तराखंड और वर्धमान एक्रिलिक्स लिमिटेड, भरूच, गुजरात ने विनिर्माण क्षेत्र में क्रमशः ग्रुप ए, ग्रुप बी, ग्रुप सी, ग्रुप डी और ग्रुप ई के तहत शीर्ष स्तरीय सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार जीता.
- सोजिट्ज - एल एंड टी कंसोर्टियम, जयपुर, राजस्थान को निर्माण क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया.
- पारीजात इंडस्ट्रीज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, अंबाला, हरियाणा को एमएसएमई क्षेत्र में शीर्ष स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- इसके अतिरिक्त निर्माण क्षेत्र के 12 उपभोक्ता संगठनों को भी पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें: सैन्य अभ्यास में पहली बार एक साथ हिस्सा लेंगे भारत-पाकिस्तान
एनएससीआई (NSCI) सुरक्षा पुरस्कार क्यों?
एनएससीआई सुरक्षा पुरस्कार व्यवसायगत सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में बेहद प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हैं और इन्हें संबंधित आकलन अवधियों के दौरान विनिर्माण, निर्माण एवं एमएसएमई क्षेत्र में संगठनों द्वारा प्रभावी सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली एवं उत्कृष्ट सुरक्षा एवं स्वास्थ्य प्रदर्शन करने पर प्रदान किया जाता है.
इन पुरस्कारों का आकलन एवं घोषणा हर वर्ष भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा गठित एक स्वायत्तशासी सोसाइटी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation