प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 अक्टूबर 2020 को सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना किसी एक एजेंसी का काम नहीं है, बल्कि यह सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने साथ ही कहा कि सभी एजेंसियों के बीच समन्वय की जरूरत है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध, मादक पदार्थ, धनशोधन, आतंकवादी वित्त पोषण सभी आपस में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रणालीगत जांच, प्रभावी लेखा परीक्षण, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण का काम मिलकर करना होगा. इस आयोजन की मेजबानी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की गई.
उद्देश्य
इस सम्मेलन की गतिविधियों में सतर्कता संबंधी विषयों पर ध्यान दिया गया. इसमें लोगों को जागरूक करना और नागरिकों की सहभागिता से सार्वजनिक जीवन में अस्मिता तथा सत्यनिष्ठा के भारत के संकल्प को पुष्ट करना है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विदेशों में विधि शास्त्र संबंधी जांच की चुनौतियों, भ्रष्टाचार के खिलाफ एहतियाती सतर्कता को प्रक्रियागत अंकुश के तौर पर लेना और वित्तीय समावेशन में चरणबद्ध सुधार और बैंकों में धोखाधड़ी को रोकना शामिल है.
Central Vigilance Commission will observe the Vigilance Awareness Week from 27th October to 2nd November, 2020 with the theme, Satark Bharat, Samriddh Bharat (Vigilant India, Prosperous India)#vigilanceweek2020 #VAW2020
— PIB India (@PIB_India) October 25, 2020
(1/2)https://t.co/uG2VSnoI8E pic.twitter.com/HNmwIJRPcx
सतर्कता जागरूकता सप्ताह: एक नजर में
केंद्रीय सतर्कता आयोग 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है. यह सतर्कता जागरूकता सप्ताह हर साल मनाया जाता है जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल (31 अक्टूबर) का जन्मदिन पड़ता है. यह जागरूकता सप्ताह अभियान नागरिक भागीदारी के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.
कार्यक्रम इस थीम पर आधारित
2020 में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2020 तक ‘सतर्क भारत, समृद्धि भारत’ थीम के साथ मनाया जा रहा है. कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने कहा कि आयोग का मानना है कि भ्रष्टाचार राष्ट्र की प्रगति में बड़ी बाधा है. हमारे राष्ट्रीय जीवन के सभी पहलुओं में इमानदारी बनाए रखने हेतु समाज के सभी वर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सम्मेलन को संबोधित किया
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार हो, आर्थिक अपराध हो, ड्रग मामले हो, धनशोधन या फिर आंतकवाद और आतंकी वित्तपोषण हो ये सब एक-दूसरे से जुड़े होते हैं. उन्होंने कहा, इसलिए हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रणालीगत जांच, प्रभावी ऑडिट, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण का काम मिलकर करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation