पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Mar 11, 2022, 15:08 IST

चरणजीत सिंह चन्नी ने नई सरकार से पिछली योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध किया. चन्नी ने कहा कि वे जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं.

CM Charanjit Channi Submits Resignation to Governor
CM Charanjit Channi Submits Resignation to Governor

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि  मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने 15वीं विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश की. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा.

चरणजीत सिंह चन्नी ने नई सरकार से पिछली योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध किया. चन्नी ने कहा कि वे जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. चन्नी ने कहा कि हम सरकार का साथ देंगे, जो वादे वो लोग करके आए हैं उनको पूरा करें.

कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई

गौरतलब है कि 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटें हार गए. बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

चन्नी दोनों सीटों से हार गए

पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया. वहीं चमकौर साहिब से भी आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह ने उन्हें लगभग आठ हजार वोटों से हराया. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत हुई है. आप ने विधानसभा की 117 सीटों में से 92 सीटों पर कब्जा किया है.

चरणजीत सिंह चन्नी के  बारे में

खरड़ के भजौली गांव में साल 1963 में जन्मे चन्नी ने वर्ष 1992 में राजनीति में कदम रखा जब वे पार्षद चुने गए. वे साल 2003 में खरड़ नगर परिषद के अध्यक्ष बने. उन्होंने साल 2007 में चमकौर साहिब से निर्दलीय विधायक के रूप में राज्य विधानसभा में जगह बनाई.

उन्होंने साल 2012 में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की और सदन में नेता प्रतिपक्ष बने. साल 2017 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने के बाद उन्हें अमरिंदर सिंह के मंत्रालय में जगह मिली.

उन्होंने तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभागों को संभाला. उनके पास बीए की डिग्री है. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News