पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने 15वीं विधानसभा भंग करने की सिफ़ारिश की. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा.
चरणजीत सिंह चन्नी ने नई सरकार से पिछली योजनाओं को जारी रखने का अनुरोध किया. चन्नी ने कहा कि वे जनता के जनादेश को स्वीकार करते हैं. पंजाब के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है. आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है. चन्नी ने कहा कि हम सरकार का साथ देंगे, जो वादे वो लोग करके आए हैं उनको पूरा करें.
कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई
गौरतलब है कि 117 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीती जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटें हार गए. बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
I have given my resignation to the Governor. He told me and the cabinet to continue until the new Government is sworn in. I accept the people's mandate: Outgoing Punjab CM Charanjit Singh Channi in Chandigarh#PunjabElections2022 pic.twitter.com/mZ4UHPEAzm
— ANI (@ANI) March 11, 2022
चन्नी दोनों सीटों से हार गए
पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया. वहीं चमकौर साहिब से भी आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह ने उन्हें लगभग आठ हजार वोटों से हराया. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव-2022 में आम आदमी पार्टी (आप) की बंपर जीत हुई है. आप ने विधानसभा की 117 सीटों में से 92 सीटों पर कब्जा किया है.
चरणजीत सिंह चन्नी के बारे में
खरड़ के भजौली गांव में साल 1963 में जन्मे चन्नी ने वर्ष 1992 में राजनीति में कदम रखा जब वे पार्षद चुने गए. वे साल 2003 में खरड़ नगर परिषद के अध्यक्ष बने. उन्होंने साल 2007 में चमकौर साहिब से निर्दलीय विधायक के रूप में राज्य विधानसभा में जगह बनाई.
उन्होंने साल 2012 में इसी सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की और सदन में नेता प्रतिपक्ष बने. साल 2017 में लगातार तीसरी बार विधायक चुने जाने के बाद उन्हें अमरिंदर सिंह के मंत्रालय में जगह मिली.
उन्होंने तकनीकी शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, रोजगार सृजन और पर्यटन और संस्कृति मामलों के विभागों को संभाला. उनके पास बीए की डिग्री है. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए भी किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation