पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरू नानक देव के प्रकाश पर्व पर 23 नवंबर 2018 को राज्य में मुख्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी.
सरकार गुरु नानकदेवजी मार्ग के निर्माण की योजना भी बना रही है. मुख्यमंत्री ने स्मृति सिक्के और डाक टिकट जारी करने के केंद्र के फैसले का भी स्वागत किया. गौरतलब है कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म 1469 में हुआ था. इस वर्ष उनकी 549वीं जयंती मनाई गई है.
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
• मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरु नानक देव के 550वें जयंती वर्ष कार्यक्रमों के तहत 150 करोड़ रुपये लागत वाली 26 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
• इन परियोजनाओं में तीन ऐतिहासिक शहरों-सुल्तानपुर लोधी, डेरा बाबा नानक और बटाला में अवसंरचना उन्नयन भी शामिल है.
• तीन उच्चस्तरीय पुल, दो पैदल पारपथ और ब्यास नदी पर एक अन्य उच्चस्तरीय पुल, सुल्तानपुर लोधी में एक नया विश्राम गृह और कई अन्य परियोजनाएं जुलाई 2019 तक पूरी हो जाएंगी.
• मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस अवसर पर 3,312 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं तथा कल्याणकारी योजनाओं की भी घोषणा की.
• उन्होंने अगले एक साल में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से समूचे राज्य के प्रत्येक गांव में 550-550 पौधे लगाने के अभियान की भी शुरुआत की.
• मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों के साथ विमर्श कर पौधारोपण उचित स्थानों पर किया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों में फलदार वृक्ष लगाने की भी अपील की.
• अमरिंदर सिंह ने इस अवसर पर 32 कैदियों की रिहाई तथा 2,952 अन्य की सजा अवधि में कमी करने की भी घोषणा की.
• पंजाब सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के अधीन प्रधान सचिव (जेल), खुफिया महानिदेशक और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) की सदस्यता वाली एक समिति गठित की है जो उन सभी कैदियों के मामलों की समीक्षा करेगी जिनका आचरण अच्छा है तथा जिन्हें समय से पहले रिहा करने पर विचार किया जा सकता है.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 18 से 24 अगस्त 2025: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किस भारतीय ने जीता?
परीक्षण और प्रश्नएसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation