पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने 8 नवम्बर 2016 को राज्य के बठिंडा जिले के सरदारगढ़ में स्थापित 100 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया.
पंजाब में सौर ऊर्जा बढ़ावा देते हेतु इस संयंत्र का उद्घाटन किया गया. अदानी समूह ने 640 करोड़ रुपए की लागत से एक ही जगह पर स्थापित देश में सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र हैं.
ऐसे प्लांटों से पंजाब के लोगों को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी और किसानों को भारी लाभ होगा. इस प्लांट की जमीन 232 किसानों से ली गई थी और इस पर पैदावार ना के बराबर थी. लेकिन उन किसानों को अब 55 हजार रुपए प्रति वर्ष 25 सालों तक मिलेगा और उसके बाद उन्हें फिर से जमीन लौटा दी जाएगी.
राज्य सरकार की लगभग 25000 एकड़ क्षेत्र को सौर ऊर्जा के अंतर्गत लाने की योजना है. जहां इससे किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी तथा वहीं भविष्य की ऊर्जा जरूरतें भी पूरी होंगी.
अगले पांच वर्षों के दौरान राज्य के सभी लगभग 12000 गांवों में सौर लाइटें, सीवर तथा कंक्रीट गलियों के निर्माण पर लगभग 35000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
उन्होंने बठिंडा घरेलू हवाई अड्डे को जल्द शुरू करने की भी घोषणा की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation