भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. सिंधु यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं.
सिंधु ने यह मुकाबला 62 मिनट में 21-19, 21-17 से अपने नाम किया. इस साल सिंधु का यह पहला खिताब है. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 13वां मुकाबला था, जिसमें सिंधु को 7वीं बार में सफलता मिली. इससे पहले 2018 में उन्हें विश्व चैंपियनशिप, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों, थाईलैंड ओपन और इंडिया ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड रैंकिंग में सिंधु |
टूर्नामेंट में जीत के बाद सिंधु ने रैंकिंग्स के शिखर तक पहुंचने की ओर लंबी छलांग लगा दी है. वर्तमान में वे दुनिया में नंबर 6 पर काबिज हैं, सिंधु के खाते में कुल 81,614 पॉइंट्स हैं. वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने पर सिंधु को 12 हजार पॉइंट्स मिले हैं. बैडमिंटन वर्ल्ड रैंकिंग्स अपडेट होने पर वह 93,614 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगी. वर्ल्ड नंबर वन ताइ जू टॉप पर बनीं रहेंगी. |
मुख्य बिंदु
• सिंधु ने 11 बीडब्ल्यूएफ सिंगल्स खिताब जीते हैं जबकि 14 बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में वह रनरअप रही हैं.
• सिंधु ने दूसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में ओकुहारा को हराया है. भारतीय खिलाड़ी ने पिछले साल कोरिया ओपन के फाइनल में भी इस जापानी खिलाड़ी को हराया था.
• भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने सिंधु को इस ऐतिहासिक सफलता के लिए 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
• टूर्नामेंट में उन्होंने गजब की लय दिखाते हुए वर्ल्ड नंबर 1 चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग, वर्ल्ड नंबर 2 जापान की अकाने यामागुची, वर्ल्ड नंबर 5 जापान की नोजोमी ओकुहारा, वर्ल्ड नंबर 8 थाईलैंड की रत्चानेक इंतानोन को हराया.
यह भी पढ़ें: नेपाल सरकार ने 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट बैन किए
Comments
All Comments (0)
Join the conversation