Quad Foreign Ministers Meet: विदेश मंत्री जयशंकर ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और समावेशी बनाने की घोषणा की

Feb 11, 2022, 16:02 IST

Quad Foreign Ministers Meet: इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ हिस्सा लिया है. 

Quad foreign ministers resolve to work towards free open Indo Pacific
Quad foreign ministers resolve to work towards free open Indo Pacific

Quad Foreign Ministers Meet: आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में क्वाड (Quad) विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है. क्वाड विदेश मंत्रियों (Quad foreign ministers meeting) की बैठक की मेजबानी इस बार ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. ये क्वाड विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक है.

इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मारिस पायने, जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ हिस्सा लिया है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी इस बैठक में मौजूद हैं.

विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा कि चारों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत हैं, अब क्वाड में भी हमारे संबंध मजबूत होना चाहिए. बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम ऐसा एजेंडा बना रहे हैं. इससे एशिया-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला और समावेशी बनाया जाएगा.

बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमने कोविड-19 महामारी से निपटने के प्रयासों की समीक्षा की और वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने का निर्णय किया. ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने कहा कि क्वाड गठबंधन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रामक रवैये के खिलाफ चारों देश एकजुट हैं.

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क्या कहा?

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) क्वाड की बैठक के दौरान कहा कि लोग स्वतंत्र रूप से रहने के लायक हैं. सभी देशों को जिन्हें वे चुनते हैं, उनके साथ स्वतंत्र रूप से काम करने एवं एक-दूसरे के साथ जुड़ने की स्वतंत्रता है. हम एक साथ यह दिखा सकते हैं कि हम अपने सभी लोगों को लाभ पहुंचाने में प्रभावी हैं.

क्वाड में हमने काफी प्रगति की: जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. उन्होंने कहा कि क्वाड में हमने काफी अच्छी प्रगति की है. हमने इसमें काफी समय, ऊर्जा और ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि हमने इसे ठोस व कार्रवाई करने लायक बनाया है. इसके लिए हमारी टीम ने काम किया, क्योंकि हमारे द्विपक्षीय संबंध मजबूत हैं.

क्वाड क्या है?

भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने हिंद महासागर में सुनामी के बाद आपदा राहत प्रयासों में सहयोग करने हेतु एक अनौपचारिक गठबंधन बनाया था. आपको बता दें कि क्वाड चार देशों का संगठन है और इसमें भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं. हालांकि, ये चारों देश विश्व की बड़ी आर्थिक शक्तियां हैं.

जापान के तत्कालीन प्रधान मंत्री शिंजो आबे ने साल 2007 में इसे क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग या क्वाड का औपचारिक रूप दिया था. ये चारों देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती प्रभाव को काबू में करना चाहते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News