रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 12 जुलाई 2020 को कहा कि क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म्स में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपये का निवेश किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऋणमुक्त होने के बाद भी मुकेश अंबानी की जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का सिलसिला जारी है.
पिछले कुछ सप्ताह के दौरान जियो प्लेटफार्म्स में क्वालकॉम 12वीं निवेशक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने कहा कि वायरलेस प्रौद्योगिकी की दिग्गज क्वालकॉम इनकॉरपोरेटेड की निवेश शाखा क्वालकॉम वेंचर्स ने जियो प्लेटफार्म्स में 730 करोड़ रुपये तक निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है. 12 सप्ताह के भीतर जियो प्लेटफार्मों में यह 13वां निवेश है.
जियो अब तक तक 118,318.45 करोड़ रुपये जुटाई
क्वालकॉम के निवेश के साथ जियो अब तक तक 118,318.45 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. जियो प्लेटफार्म में निवेश की शुरुआत फेसबुक ने की थी. फेसबुक ने करीब 44 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है. फेसुबक के बाद सिल्वर लेक पार्टनर्स (दो निवेश), विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीआईए, टीपीजी, एल कैटरटन, पीआईफ और इंटेल कैपिटल कंपनी में निवेश कर चुके हैं.
क्वालकॉम दुनिया की अग्रणी वायरलेस टेक्नोलॉजी
क्वालकॉम दुनिया की अग्रणी वायरलेस टेक्नोलॉजी इनोवेटर है और 5जी के विकास, लॉन्च और विस्तार के लिए काम करती है. रिसर्च और विकास पर क्वालकॉम अब तक 62 बिलियन डॉसर से अधिक खर्च कर चुकी है. पिछले 35 वर्षों में क्वालकॉम के पास पेटेंट और पेटेंट अप्लीकेशन्स मिला कर 140,000 से अधिक इनोवेशन हैं. क्वालकॉम वेंचर्स एक वैश्विक कोष है जो 5जी, एआई, आईओटी, ऑटोमोटिव, नेटवर्किंग और एंटरप्राइज जैसे क्षेत्रों में वायरलेस इकोसिस्टम में निवेश करता है. क्वालकॉम ने इनोवेशन को बढ़ावा देने और भारतीय प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है.
अब तक के निवेशक
| निवेशक | निवेश की रकम | हिस्सेदारी (प्रतिशत में) |
| फेसबुक | 43,573. 62 | 9.99 |
| सिल्वर लेक पार्टनर्स | 5,655.75 | 1.15 |
| विस्टा इक्विटी पार्टनर्स | 11,367.00 | 2.32 |
| जनरल अटलांटिक | 6,598.38 | 1.34 |
| केकेआर | 11,367.00 | 2.32 |
| मुबादला | 9,093.60 | 1.85 |
| सिल्वर लेक पार्टनर्स | 4,546.80 | 0.93 |
| एडीआईए | 5,683.50 | 1.16 |
| टीपीजी | 4,546.80 | 0.93 |
| एल कैटरटन | 1,894.50 | 0.39 |
| पीआईफ | 11,367.00 | 2.32 |
| इंटेल कैपिटल | 1,894.50 | 0.39 |
| क्वालकॉम | 730.00 | 0.15 |
जियो प्लेटफॉर्म्स
जियो प्लेटफॉर्म्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की फुली ओन्ड सब्सिडियरी है. ये एक नेक्स्ट जनरेशन टेक्नॉलोजी कंपनी है जो भारत को एक डिजिटल सोसायटी बनाने के काम में मदद कर रही है. इसके लिए जियो के प्रमुख डिजिटल ऐप, डिजिटल ईकोसिस्टम और भारत के नंबर 1 हाइ-स्पीड कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म को एक-साथ लाने का काम कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation