राज कुमार सिंह ने 05 सितंबर 2017 को विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला. नये रेल मंत्री और पूर्व विद्युत मंत्री पीयूष गोयल इस अवसर पर आर के सिंह को कार्यभार सौंपने के लिए उपस्थित थे.
कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आर के सिंह ने कहा कि विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय दोनों में बहुत गतिशीलता है जो निरंतर जारी रहेगी. वह अपने पूर्ववर्ती और नए रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा स्थापित विद्युत एवं नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सभी मानकों को पूरा करेंगे.
आर के सिंह
• उनका जन्म 20 दिसंबर 1952 को हुआ. वे 1975 बैच के बिहार कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी हैं.
• उन्होंने सेंट स्टीफंस कॉलेज, नयी दिल्ली तथा आर.वी.बी.डेल्फ विश्वविद्यालय (नीदरलैण्ड) से शिक्षा ग्रहण की.
• आर के सिंह ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया जिनमें केंद्रीय गृह सचिव का पद भी शामिल है.
• उन्होंने पुलिस आधुनिकीकरण और कारागार आधुनिकीकरण की योजनाओं में भी खासा योगदान दिया.
• आर के सिंह को आपदा प्रबंधन का ढांचा तैयार करने के लिए भी जाना जाता है.
• वह 2014 में भाजपा के टिकट पर आरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए और 16वीं लोकसभा के सदस्य बने.
• इसके बाद वह विशेषाधिकार समिति, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत, कानून आदि की स्थायी संसदीय समितियों के सदस्य रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation