रेल मंत्रालय ने रेल यात्रियों को रेल टिकिट बुकिंग व रेल सम्बन्धी अन्य सुविधाओं हेतु 11 जनवरी 2017 को नए मोबाइल ऐप का शुभारम्भ किया. 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' (IRCTC Rail Connect) नाम के इस नए का लोकार्पण रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया.
नए ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट के माध्यम से रेल यात्री शीघ्रता से रेल टिकट बुकिंग करा सकेंगे. रेल यात्रियों की अक्सर शिकायत रहती थी कि टिकट बुक करते समय आईआरसीटीसी की साइट हैंग हो जाती है.
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट इसी का समाधान है. आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप पीएम नरेन्द्र मोदी के डिजिटल भुगतान अभियान को भी बढ़ावा देगा.
आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप के बारे में-
- रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार रेलवे में ई-टिकटिंग के माध्यम से रोजाना 10 लाख से अधिक टिकट बुक होते हैं जो कुल बुकिंग का 58 फीसदी है.
- नए ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' से अब इस संख्या में वृद्धि होगी.
- नए ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' में तत्काल टिकट, महिला कोटा, प्रीमियम तत्काल कोटा बुकिंग और करंट रिजर्वेशन जैसे विकल्प उपलब्ध हैं.
- नए ऐप 'आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट' में पिन आधारित लॉग इन प्रणाली है, जिसमें बार-बार यूजरनेम और पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. नया एप पहले से ज्यादा सुरक्षित है.
- नया ऐप आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट, आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के साथ भी काम करेगा.
- इस ऐप के माध्यम से 40 से ज्यादा बैंकों से नेट बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, पेयू, मोबिक्विक आदि से भुगतान की सुविधा भी प्रदान की गयी है.
- नए मोबाइल ऐप में 24 घंटे सर्विस, टिकट बुकिंग हेतु एनजीईटी/NGET (Next Generation e-Ticketing) से मोबाइल ऐप सिंक कराने की सुविधा भी है.
- नए मोबाइल रेल कनेक्ट को अगली पीढ़ी की ई टिकटिंग प्रणाली के रूप में विकसित किया गया है, जिसमे उच्च प्रदर्शन क्षमता है और सुरक्षित भी है.
- ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा देने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने इस नए एप को अपनी वेबसाइट से भी जोड़ दिया है.
- बुक की गयी टिकट का बुकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं और उसे कैंसिल भी कराने की सुविधा भी एप में मौजूद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation