पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्तपोषित दूसरा विस्टाडोम कोच रेलवे में शामिल

Sep 22, 2017, 10:30 IST

विस्‍टाडोम कोचों को चेन्‍नई की द इंटीग्रल कोच फैक्‍ट्री में बनाया गया है. विस्टाडोम कोच हेतु बुकिंग सभी कम्‍प्‍यूटराइज्‍ड रिजर्वेशन सेंटर्स और वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है.

Railways Commission second Vistadome Coach Funded by Tourism ministry
Railways Commission second Vistadome Coach Funded by Tourism ministry

पर्यटन मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित दूसरे विस्ताडोम कोच को 21 सितंबर 2017 को भारतीय रेलवे में शामिल किया गया. रेलवे मंत्रालय ने मुंबई-गोवा मार्ग पर खूबसूरत पश्चिमी घाटियों का एक विशाल दृश्य प्रदान कराने के लिए इस दूसरे कोच को ‘जन शताब्दी एक्सप्रेस’ में शामिल किया गया.

विशेषताएं

•    विस्टाडोम कोच पर शीशे की छत है, जिसमें बिजली से नियंत्रित होने वाला उपकरण लगा है, जिससे इसे पारदर्शी और अपारदर्शी बनाया जा सकता है.

•    बेहतर दृष्टिकोण की चाहत रखने वाले यात्रियों के लिए विशेष अवलोकन डेक की व्यवस्था है.

रेलवे ने पहले विस्टाडोम कोच वाली रेल का शुभारम्भ किया

•    सभी कुर्सियां 360 डिग्री तक घूमने और आसानी से आगे पीछे होने वाली हैं.

•    इन डिब्बों में स्वचालित खुलने-बंद होने वाले दरवाज़े, कई टीवी स्क्रीन और व्यापक खिड़कियां लगाई गयी हैं.

पर्यटन मंत्रालय ने देश में रेल पर्यटन को विकसित करने के लिए शीशे की छत वाले तीन डिब्बों का निर्माण करने के लिए 4 करोड़ रुपये प्रति कोच के हिसाब से कुल 12 करोड़ रुपये की सहायता रेल मंत्रालय को प्रदान की है. पहला विस्ताडोम कोच विशाखापत्तनम-अराकु घाटी मार्ग पर अप्रैल 2017 में रेलवे मंत्रालय में शामिल किया गया था और यह कोच बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News