दिल्ली-मुंबई रूट पर विशेष राजधानी ट्रेन आरंभ की गयी

Oct 16, 2017, 09:42 IST

रेलवे द्वारा आरंभ इस नई सेवा से यात्रा समय में लगने वाले वर्तमान 15 घंटे 50 मिनट की तुलना में 13 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा अर्थात् यात्रा समय में लगभग दो घंटे की बचत होगी.

Railways introduces new tri weekly special Rajdhani
Railways introduces new tri weekly special Rajdhani

भारतीय रेलवे ने 16 अक्तूबर 2017 से दिल्ली-मुंबई के बीच एक विशेष राजधानी ट्रेन आरंभ की है. इसका उद्देश्य दोनों मेट्रो शहरों के यात्रियों को त्वरित और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराना है.

गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई के बीच पहले से ही 30 से अधिक मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चल रही हैं. रेलवे द्वारा चलाई गयी नई रेल सेवाओं में डायनामिक फेयर सिस्टम लागू नहीं होगा.

विशेष राजधानी ट्रेन की विशेषताएं

•    रेलवे द्वारा आरंभ इस नई सेवा से यात्रा समय में लगने वाले वर्तमान 15 घंटे 50 मिनट की तुलना में 13 घंटे 55 मिनट का समय लगेगा अर्थात् यात्रा समय में लगभग दो घंटे की बचत होगी.

•    इससे यात्रियों के समय की बचत होगी. यह यात्रियों को ट्रैफिक के व्यस्ततम समय से बचाने में सक्षम बनाएगी.

CA eBook


•    रेलगाड़ी से यात्री अपने रोजमर्रा के कार्यक्रम के अनुसार अपने कार्यालय पहुंच सकते हैं.

•    पहली स्पेशल राजधानी हजरत निजामुद्दीन से 16 अक्तूबर, 2017 को रवाना होगी. स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में 1 फर्स्ट एसी वातानुकूलित कोच, 2 सेकेंड एसी एवं 12 थर्ड एसी और 1 पैन्ट्री कार होगा.

•    बेहतर गतिवृद्धि, धीमी गति तथा उच्चतर रफ्तार के लिए दो लोकोमोटिव (2 डब्ल्यूएपी-5 (प्रत्येक 5400 हॉर्सपावर) द्वारा इस रेलगाड़ी को खींचा जाएगा.

•    इस रेलगाड़ी की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस (09004): यह विशेष रेलगाड़ी निजामुद्दीन से सायं 16.15 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. निजामुद्दीन से रेलगाड़ी के रवाना होने के दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार हैं.


विस्तृत हिंदी current affairs के लिए यहां क्लिक करें

बांद्रा टर्मिनस- निजामुद्दीन (09003): यह रेलगाड़ी बांद्रा टर्मिनस से सायं 16.05 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन सुबह 06.00 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. बांद्रा टर्मिनस से रेलगाड़ी के रवाना होने के दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार हैं.

त्वरित रेल सेवा की आवश्यकता
राजधानी दिल्ली और मुंबई दोनों ही व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान हैं. इसके अतिरिक्त दोनों ही स्थानों को सांस्कृतिक केन्द्र के रूप में तथा ऐतिहासिक महत्व के कारण भी जाना जाता है. दोनों ही शहर देश के महत्वपूर्ण व्यावसायिक केन्द्र हैं. इसलिए, दोनों शहरों के बीच कारगर और प्रभावी परिवहन सम्पर्क की बेहद आवश्यकता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया.

राष्ट्रीय current affairs के लिए यहां क्लिक करें

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News