राजस्थान सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में कोई नया टैक्स लागू नहीं किया है. बजट में मुख्य रूप से उद्योगों पर फोकस किया गया. बंद पड़ी औद्योगिक इकाइयों हेतु अनेक प्रावधान लागू किए गए हैं. विधान सभा में बजट मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्तुत किया. बजट में केवल सिगरेट महंगी की गयी है.
प्रदेश सरकार ने उच्च शिक्षा हेतु 1399 करोड़ रुपए का प्रावधान किया. सरकार ने करौली और धौलपुर में इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की साथ ही छात्रों हेतु ई-लैब, स्मार्ट साइंस लैब, हॉस्टलों के लिए 5596 करोड़ रुपए का प्रावधान
राजस्थान सरकार बजट में क्या सस्ता क्या महंगा-
सस्ता:
- प्रदेश सरकार ने सिगरेट पर 15 प्रतिशत वैट बढ़ाया दिया है.
- सिनेमा की ऑन लाइन टिकट बुकिंग सस्ती को सस्ता कर दिया गया.
- मेट्रो रेल सेवा को दी जाने वाली बिजली पर सेस सहित कई अन्य टैक्स पर छूट प्रदान की गई है. इससे यात्रियों पर भार नहीं बढ़ेगा.
- सरकार ने एटीएफ की दर कम कर दी हैं. इससे पर्यटकों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी.
महंगा:
- सिगरेट पर वैट बढ़ाया गया. इससे सिगरेट महंगी हुई है.
बजट में बूंदी को सौगात-
- बजट में बूंदी जनपद के इन्द्रगढ़ और बरड़ क्षेत्र हेतु पेयजल योजना को स्वीकृत किया गया. साथ ही आस-पास के गांवों को भी सुविधाओं की घोषणा की गयी.
- केशव मंदिर और मीरा साहब दरगाह हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी.
- जिले के बूंदी-बिजोलिया रोड को भी स्वीकृति प्रदान की गयी.
- गरड़दा बांध की मरम्मत हेतु धनराशि स्वीकृत की गयी इस बांध से हजारों बीघा भूमि को सिंचित किया जा सकेगा.
- 2010 में निर्माण के दौरान बांध क्षतिग्रस्त हो गया. इससे दो दर्जन गांव के लोगों को पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी.
बजट में भीलवाड़ा-कपड़ा उद्योग को राहत-
- धागा पर लगने वाले 2 प्रतिशत के एंट्री टैक्स में सरकार ने छूट प्रदान की है.
- भीलवाड़ा के जहाजपुर में राजकीय कॉलेज की स्थापन की जाएगी.
- जहाजपुर में उपकोष कार्यालय का नया भवन बनाए जाने की घोषणा.
शिक्षा क्षेत्र-
- बजट में पैरा टीचर्स, मदरसा टीचर्स के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2017 से की जाएगी जो 10% होगी.
- चयनित स्कूलों में स्मार्ट साइंस लैब की स्थापना की जाएगी. 7 संभागीय मुख्यालयों पर भी लैब स्थापित की जाएंगी.
चिकित्सा क्षेत्र-
- धौलपुर में नया जिला चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा.
- कई जिला चिकित्सालयों में अन्य सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
- कोटा-जोधपुर में सिलिकोसिस विंग की स्थापना की जाएगी.
उच्च शिक्षा क्षेत्र हेतु 1399 करोड़ रुपए की घोषणा-
- उच्च शिक्षा क्षेत्र में कला-वाणिज्य के साथ विज्ञान संकाय शुरू किए जाने की घोषणा की गयी.
- राजकीय कन्या महाविद्यालय के अलावा स्मार्ट साइंस लैब भी स्थापित किए जाने की घोषणा की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation