महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र द्वारा राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो द्वारा विकसित ऑनलाइन अनुवाद-प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म का 07 जुलाई 2017 को लोकार्पण किया गया.
दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में ऑनलाइन अनुवाद-प्रशिक्षण प्लेटफॉर्म का लोकार्पण किया गया तथा केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के निदेशक डॉ. एस एन सिंह द्वारा इस प्लेटफॉर्म से होने वाले लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई. द्वितीय सत्र में प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री डॉ. नरेंद्र कोहली, भाषाविद् और तकनीकी विशेषज्ञ डॉ. ओम विकास, भाषा-विज्ञानी और हंगेरियन तथा हिंदी के प्रसिद्ध अनुवाद शास्त्री डॉ. विमलेश कांति वर्मा द्वारा अनुवाद जैसे महत्विपूर्ण विषय पर वक्तव्य दिये गये.
मुख्य बिंदु
• राजभाषा शब्दावली का कार्य प्रारम्भ हो गया है. यह शब्दावली ऑनलाईन और पुस्तक के रूप में उपलब्ध होगी तथा इस शब्दावली में नये-नये शब्द भी शामिल किये जायेगें.
• राजभाषा शब्दावली लाखो शब्दों का शब्दकोष होगा.
• इस प्लेटफोर्म में सरल और सुगम पाठ तैयार किये गए हैं जिससे सभी को लाभ होगा.
• इस प्लेटफार्म का उद्देश्य केंद्र सरकार के कार्यालयों में राजभाषा कार्यान्वयन और अनुवाद कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के अनुवाद कौशल को विकसित करने के लिए अनुवाद का ऑनलाइन प्रशिक्षण देना है.
• कुछ पाठों को प्रश्नोत्तरी के रूप में भी तैयार किया गया है. इन पाठों के माध्यम से इच्छुक प्रशिक्षार्थी प्रशासनिक विषयों के अनुवाद की बारीकियों को जानकर, इस क्षेत्र में अपने कौशल को निखार सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation