राजीव कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे, जानें कब से संभालेंगे कार्यभार

May 12, 2022, 15:02 IST

राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर कानून मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव कुमार की नियुक्ति की है.

Chief Election Commissioner of India
Chief Election Commissioner of India

Rajiv Kumar appointed new Chief Election Commissioner: राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. राजीव कुमार 15 मई 2022 को अपना कार्यभार संभालेंगे. राजीव कुमार की नियुक्ति को लेकर कानून मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजीव कुमार की नियुक्ति की है.

कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा 14 मई 2022 को अपने पद से रिटायर हो रहे हैं. उनके बाद 15 मई 2022 को राजीव कुमार अपना पदभार संभालेगे. न्याय एवं विधि मंत्रालय ने 12 मई 2022 को एक अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी.

चुनाव आयुक्त का नियम

राजीव कुमार को 01 सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में आयुक्त के तौर पर नियुक्ति मिली थी. नियमों के अनुसार, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) उस वक्त तक होता है. राजीव कुमार का जन्म फरवरी, 1960 को हुआ था, इसलिए उनका कार्यकाल साल 2025 तक है. अर्थात अगले विधानसभा चुनावों से लेकर साल 2024 के आम चुनाव तक राजीव कुमार की देखरेख में ही होने हैं.

जानें कौन हैं राजीव कुमार?

19 फरवरी, 1960 को राजीव कुमार का जन्म हुआ था. वे 1984 बैच के आईएएस अफसर (IAS officer) हैं. उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में लगभग 36 साल तक काम किया. उन्होंने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं.

राजीव कुमार ने सामाजिक, पर्यावरण-वन, मानव संसाधान, वित्त एवं बैंकिंग सेक्टर में भी काम किया है. वे फरवरी 2020 में ही केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. वे साल 2015 से कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के स्थापना अधिकारी भी रहे हैं.

राजीव कुमार निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पहले लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष थे. उन्होंने अप्रैल 2020 में लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News