Rajya Sabha Elections 2022: 13 सीटों पर 31 मार्च को होगा चुनाव, जानें विस्तार से

Mar 7, 2022, 17:11 IST

Rajya Sabha Elections 2022: चुनाव आयोग के अनुसार इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. 

Rajya Sabha polls for 13 seats in 6 states on March 31
Rajya Sabha polls for 13 seats in 6 states on March 31

Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections) इस बार 31 मार्च 2022 को होगा. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. इन 13 सीटों में से पांच राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, तीन केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे. इसके अतिरिक्त हिमाचल, त्रिपुरा तथा नगालैंड से एक-एक सांसद का चुनाव होगा.

आपको बता दें कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने उन सभी सांसदों का नाम भी जारी किया है जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है. असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमा प्रसाद, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल एवं शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं.

चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख

अधिसूचना जारी : 14 मार्च 2022

नामांकन करने की अंतिम तारीख: 21 मार्च 2022

नामांकन की जांच: 22 मार्च 2022

उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2022

मतदान की तारीख: 31 मार्च 2022

मतदान का समय: सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक

वोटों की गिनती: 31 मार्च 2022 शाम 05:00 बजे

राज्यसभा में सदस्यों की संख्या

संविधान के अनुसार, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है. इसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं. हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है. इसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है. इसका अर्थ है कि हरेक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है. अर्थात राज्यसभा हमेशा बनी रहती है.

राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया

राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से अलग है क्योंकि उसके सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है. आम आदमी लोकसभा चुनाव में वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव हेतु आम आदमी वोट नहीं कर सकते है. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि अर्थात विधायक ही इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News