Rajya Sabha Elections 2022: राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections) इस बार 31 मार्च 2022 को होगा. चुनाव आयोग के अनुसार इस बार राज्यसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. इन 13 सीटों में से पांच राज्यसभा सांसद पंजाब (Punjab) से, तीन केरल (Kerala) से, दो असम (Assam) से होंगे. इसके अतिरिक्त हिमाचल, त्रिपुरा तथा नगालैंड से एक-एक सांसद का चुनाव होगा.
आपको बता दें कि 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच ये सभी 13 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. निर्वाचन आयोग ने उन सभी सांसदों का नाम भी जारी किया है जिनका कार्यकाल पूरा हो गया है. असम से रानी नाराहा और रिपुण बोरा, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, केरल से ए के एंटनी, एमवी श्रेयम्स कुमार और सोमा प्रसाद, नगालैंड से केजी केन्ये, त्रिपुरा से झरना दास और पंजाब से सुखदेव सिंह, प्रताप सिंह बाजवा, श्वेत मलिक, नरेश गुजराल एवं शमशेर सिंह दुलो शामिल हैं.
Biennial elections to be held on 31st March to 13 Rajya Sabha seats pic.twitter.com/9y4KYuYEdo
— ANI (@ANI) March 7, 2022
चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख |
अधिसूचना जारी : 14 मार्च 2022 |
नामांकन करने की अंतिम तारीख: 21 मार्च 2022 |
नामांकन की जांच: 22 मार्च 2022 |
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 24 मार्च 2022 |
मतदान की तारीख: 31 मार्च 2022 |
मतदान का समय: सुबह 09:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक |
वोटों की गिनती: 31 मार्च 2022 शाम 05:00 बजे |
राज्यसभा में सदस्यों की संख्या
संविधान के अनुसार, राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है. इसमे 238 सदस्यों के लिए चुनाव का प्रावधान है जबकि 12 सदस्य राष्ट्रपति नॉमिनेट करते हैं. हर दो साल में से एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल खत्म भी होता है. इसके बाद उनकी सीटों के लिए चुनाव होता है. इसका अर्थ है कि हरेक दो साल पर राज्यसभा के एक तिहाई सदस्य बदलते हैं न कि यह सदन भंग होता है. अर्थात राज्यसभा हमेशा बनी रहती है.
राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया
राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव से अलग है क्योंकि उसके सदस्य का कार्यकाल 6 वर्ष का होता है. आम आदमी लोकसभा चुनाव में वोट करते हैं लेकिन राज्यसभा चुनाव हेतु आम आदमी वोट नहीं कर सकते है. इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जन प्रतिनिधि अर्थात विधायक ही इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation