प्रसिद्ध इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने 1 जून 2017 को बीसीसीआई की प्रशासक समिति पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके पीछे निजी कारण बताए हैं. गुहा ने कहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय को सौंप दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई पर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद पूर्व कैग विनोद राय की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय प्रशासक समिति का गठन किया था. जिसमें रामचंद्र गुहा भी एक थे. उन्हें प्रशासक समिति में शामिल किया गया था तो काफी चर्चा का विषय बना था. रामचंद्र गुहा इतिहासकार के साथ-साथ एक बेहतरीन क्रिकेट ज्ञाता भी हैं.
रामचंद्र गुहा के बारे में:
• रामचंद्र गुहा का जन्म 29 अप्रैल 1958 देहरादून, उत्तराखण्ड में हुआ था.
• रामचंद्र गुहा इतिहासकार होने के साथ ही एक बेहतरीन क्रिकेट इतिहासकार भी हैं.
• रामचंद्र गुहा को प्रथम श्रेणी क्रिकेट की जबर्दस्त जानकारियों के साथ अंतरराष्ट्री य क्रिकेट और उसके इतिहास की गहरी जानकारी है.
• उनकी क्रिकेट पर लिखी किताब ‘अ कॉर्नर ऑफ फॉरेन फील्ड’ क्रिकेट प्रेमियों के बीच खासी लोकप्रिय किताबों में से एक है.
• उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी और आईआईएम कोलकाता से की है.
• वे क्रिकेट को लेकर कॉलम भी लिखते रहे हैं.
• रामचंद्र गुहा की 'गांधी बिफोर इंडिया' और 'इंडिया आफ्टर गांधी' की चर्चित रचनाएं हैं.
• वे सामाजिक और राजनीतिक इतिहास पर लेखन के लिए जाने ही जाते हैं.
• उन्हें वर्ष 2009 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्हें वर्ष 2011 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation