भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और CEO के तौर पर शशिधर जगदीशन की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. जगदीशन 27 अक्टूबर, 2020 को निवर्तमान MD आदित्य पुरी का पदभार संभालेंगे और तीन साल तक इस पद पर बने रहेंगे.
HDFC बैंक ने यह बताया है कि, बैंक के निदेशक मंडल की एक बैठक, बैंक के नए MD और CEO के तौर पर शशिधर जगदीशन की नियुक्ति को मंजूरी देने के लिए आयोजित की जाएगी.
शशिधर जगदीशन के साथ, HDFC बैंक ने RBI के विचार-विमर्श के लिए सुनील गर्ग, सिटी ऑफ कॉमर्शियल बैंक के ग्लोबल CEO और कैज़ाद भरुचा (HDFC बैंक में ED) के नाम भी प्रस्तुत किए थे.
शशिधर जगदीशन के बारे में
शशिधर जगदीशन ने वर्ष 1996 में वित्त कार्यों में एक प्रबंधक के तौर पर HDFC बैंक में पद ग्रहण किया था और बाद में, वे वर्ष 1999 में बिजनेस हेड-फाइनेंस बन गए.
वर्ष 2008 में, जगदीशन को मुख्य वित्तीय अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था, जहां उन्होंने वित्त कार्यों का नेतृत्व किया और पिछले कई वर्षों से संगठन रणनीतिक उद्देश्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
वर्तमान में, वे वित्त, कानूनी और सचिवीय, मानव संसाधन, प्रशासन, अवसंरचना, कॉर्पोरेट संचार, कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी और बैंक के रणनीतिक परिवर्तन एजेंट के समूह प्रमुख हैं. उनके पास इस क्षेत्र में 30 वर्षों का व्यापक कार्य-अनुभव है.
HDFC बैंक में शामिल होने से पहले, शशिधर जगदीशन ड्यूश बैंक, एजी, मुंबई के देश वित्तीय नियंत्रण विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे.
शिक्षा के क्षेत्र में, एक चार्टर्ड एकाउंटेंट जगदीशन ने यूनाइटेड किंगडम के शेफील्ड विश्वविद्यालय से धन, बैंकिंग एवं वित्त के अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation