केन्द्रीय बैंक, रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने उत्तर प्रदेश के एक बैंक यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (United India Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है.
आरबीआई के एक बयान के अनुसार, बैंक (यूनाइटेड इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, नगीना, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) 19 जुलाई, 2023 को कारोबार बंद कर दिया है. केंद्रीय बैंक ने उत्तर प्रदेश के सहकारी समितियों के आयुक्त और रजिस्ट्रार से भी बैंक को बंद करने का अनुरोध किया था.
आदेश के अनुसार, प्रत्येक जमाकर्ता डीआईसीजीसी अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अधीन जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से ₹5 लाख की मौद्रिक सीमा तक अपनी जमा राशि की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त करने के हकदार होंगे.
क्यों बैंक हुआ बंद:
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं हैं और यह बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की प्रासंगिक धाराओं का पालन करने में विफल रहा है. जिस कारण केन्द्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है.
आरबीआई ने क्यों लिया यह फैसला?
केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक का बने रहना उसके जमाकर्ताओं के हितों के लिए हानिकारक था. वर्तमान वित्तीय स्थिति में, बैंक अपने वर्तमान जमाकर्ताओं को पूरा भुगतान करने में असमर्थ होगा. साथ ही यह भी कहा गया कि यदि बैंक को अपने बैंकिंग व्यवसाय को आगे भी जारी रखने की अनुमति दी गई तो सार्वजनिक हित पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.
कितने पैसे निकाल सकते हैं खाताधारक:
आरबीआई ने कहा कि बैंक जमाकर्ताओं और ग्राहकों के हितों के लिए उपयुक्त नहीं है. बैंक अपनी बैंकिंग स्थिति की वजह से ग्राहक को पूरे पैसे नहीं दे सकता है. ऐसी स्थिति में ग्राहक जमाकर्ता नियमों के तहत डिपॉजिट और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DIGCS) से 5,00,000 रुपये तक का अमाउंट निकाल सकते है.
क्या कहता है DIGCS का नियम?
डिपॉजिट और क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DIGCS) की स्थापना 1978 में संसद द्वारा जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम अधिनियम, 1961 के तहत की गयी थी. इसके तहत डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (DIC) और क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CGCI) का विलय कर दिया गया था.
DICGC के साथ जमा बीमा कवरेज स्थानीय बैंकों, सहकारी बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, भारत में रहने वाले विदेशी बैंकों सहित सभी बैंकों के लिए अनिवार्य होता है.
इसे भी पढ़ें:
किन 57 देशों में बिना वीज़ा के यात्रा कर सकते भारतीय? जानें
एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाक महामुकाबला
इनऑपरेटिव पैन को इनऐक्टिव पैन नहीं समझें, इनऑपरेटिव पैन के क्या है नुकसान जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation