रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (आरआईएल) द्वारा 23 अक्टूबर 2016 को एलपीजी गैस के खुदरा क्षेत्र में व्यापार आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कम्पनी द्वारा कुकिंग गैस (एलपीजी) के कारोबार में प्रवेश करने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा.
कम्पनी ने पायलट योजना के तहत आरंभ में चार किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर से व्यापार आरंभ किये जाने की पहल की है. कंपनी द्वारा जारी घोषणा के अनुसार भारत में एलपीजी की खपत प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत के अनुसार बढ़ रही है.
भारत में एलपीजी मौजूदा व्यापार
• मौजूदा भारतीय खुदरा एलपीजी बाज़ार में सरकारी कंपनियों का वर्चस्व है जिसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम विशेष रूप से शामिल हैं.
• यह कम्पनियां 5 किलोग्राम, 14.2 किलोग्राम तथा 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही हैं.
• सब्सिडी के लिहाज से प्रत्येक वर्ष 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों को सब्सिडी में दिया जाता है. इसी प्रकार 5 किलोग्राम वाले 34 सिलेंडर सब्सिडी में दिए जाते हैं. यह दोनों सिलेंडर घरेलू उपयोग के लिए होते हैं.
• जबकि 19 किलोग्राम गैस वाला सिलेंडर कमर्शियल उपयोग के लिए होता है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ द्वारा बताया गया कि शुरूआती तौर पर चार किलो के सिलेंडर को फिलहाल गुजरात के चार जिलों में वितरित किया जा रहा है. ग्राहकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए एक मोबाइल एप्प भी विकसित किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation