उत्तर प्रदेश में शहरों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है, अब अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश में तालों के लिए मशहूर अलीगढ़ का नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है. अलीगढ़ जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव रखा गया है.
16 अगस्त 2021 को नवगठित जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ किए जाने के प्रस्ताव को पास किया गया. सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने इस पर अपनी सहमति जताई. अब ये प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
नवगठित जिला पंचायत की दूसरी बोर्ड बैठक 16 अगस्त 2021 को जिला पंचायत परिसर के गोविंद वल्लभ पंत सभागार के किसान भवन में आयोजित हुई. अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी सदस्यों, ब्लाक प्रमुख, विधायकों से उनके सुझाव मांगे. सभी सदस्यों की सहमति पर सदन ने प्रस्ताव को मंजूरी दी.
इस प्रस्ताव पर भी मुहर लगी
इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों ने धनीपुर मिनी एयरपोर्ट का नाम पूर्व सीएम कल्याण सिंह के नाम पर रखे जाने, स्व. राजा बलवंत सिंह के नाम से द्वार बनवाने, एक नई चीनी मिल की स्थापना कराए जाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी.
मैनपुरी का नाम बदलने का प्रस्ताव पास
जिला पंचायत की हुई बैठक में अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ रखने का प्रस्ताव रखा गया था. जिसे सर्वसम्मति से पास भी कर दिया गया. साथ ही मैनपुरी जिला पंचायत ने भी जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव पास कर दिया है. वहीं मैनपुरी को मयन नगर किए जाने को लेकर दो विरोधी और 23 समर्थक थे.
तीन मिनट में सात प्रस्तावों पर लगी मुहर
जिला पंचायत की अहम बोर्ड बैठक के सात प्रस्तावों पर मात्र तीन मिनट में ही मुहर लग गई. सदन में किसी भी सदस्य ने प्रस्तावों को लेकर सहमति देने में कोई आपत्ति नहीं जताई.
सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिला पंचायत की बैठक में 72 सदस्यों में 50 उपस्थित थे और सर्वसम्मति से ये प्रस्ताव पारित किया गया है. अलीगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि प्रस्ताव राज्य सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.
लंबे समय से उठ रही मांग
अलीगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि हरिगढ़ एक प्राचीन नाम है जिसे हम बहाल करना चाहते हैं. राज्य सरकार को अब इसे मंजूरी देनी है. अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए दशकों से मांग उठ रही है. अक्टूबर 1989 में दंगे भड़क उठे थे जब एक हिंदू दक्षिणपंथी समूह ने अलीगढ़ इलाके में हरिगढ़ के बैनर लगाए थे. विश्व हिंदू परिषद ने साल 2015 में मांग को पुनर्जीवित किया. बीजेपी विधायकों ने इस मुद्दे को साल 2019 में फिर से उठाया.
कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं
इससे पहले यूपी में बीजेपी सरकार के दौरान कई शहरों के नाम बदले जा चुके हैं. इसमें इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया था. साथ ही फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation