ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50 कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गये हैं. ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व भारतीय टेस्ट विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह कमाल भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में किया.
ऋषभ पंत ने भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट की दूसरी पारी में जब क्रैग ब्रेथवेट का कैच पकड़ा तो वे धोनी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे तेजी से 50 कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए. ऋषभ पंत ने 11 टेस्ट मैचों में 50 कैच पकड़े जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 15 टेस्ट मैच में 50 कैच पकड़े थे.
भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने 16 टेस्ट मैचों में अपने 50 विकेट लिए थे जबकि नयन मोंगिया ने 19 मैचों में ये कमाल किया था.
विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी की
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के मामले में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली. एडम गिलक्रिस्ट ने भी अपने 11वें टेस्ट मैच में विकेट के पीछे 50 विकेट लिए थे.
सबसे तेज मार्क बाउचर
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले विकेटकीपरों में दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर, इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो तथा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन सबसे आगे हैं. इन तीनों ने ही 10 टेस्ट मैचों में 50 विकेट लिए थे.
ऋषभ पंत के बारे में
ऋषभ पंत एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है. इनका जन्म हरिद्वार, उत्तराखंड में हुआ था. ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं. ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं. ऋषभ पंत को भारत का गिलक्रीस्ट कहा जाता है. ये अपनी बिस्फोटक बल्लेबाजी के लिऐ जाने जाते है.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation